अफगानिस्तान की जीत पर फिर झूमें इरफान पठान, इस बार हरभजन ने भी किया डांस, VIDEO
अफगानिस्तान ने इस विश्व कप अपने शानदार प्रदर्शन से पूरी दुनिया को चौंका दिया है. जो टीम 2019 विश्वकप में एक मैच भी नहीं जीती थी, इस साल उसने 3 मैच अपनी झोली में डाल लिया है. बीते दिन अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी बुरी तरह शिकस्त दी है. अफगानिस्तान की जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और हरभजन सिंह जमकर नाचे हैं.
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दी है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन का टारगेट दिया था, जिसे अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में ही हासिल कर लिया हैं. इस दौरान इरफान पठान और हरभजन सिंह कमेंट्री कर रहे थे. जैसे ही अफगानिस्तान ने मुकाबला अपने नाम किया, पूरी टीम की जश्न के साथ इरफान और भज्जी ने भी स्टूडियो में ही नाचना शुरू कर दिया. एक ओर अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी मैदान पर जश्न मना रहे थे, दूसरी ओर इरफान और भज्जी स्टूडियो में जश्न मना रहे थे.
पहले इरफान पठान ने ही नाचना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने इशारा करते हुए हरभजन सिंह को भी नाचने के लिए कहा, फिर भज्जी भी हरभजन का साथ देते हुए थिरकने लगे. बता दें कि जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था, इस दौरान भी इरफान पठान राशिद खान के साथ मिलकर बीच मैदान खूब नाचे थे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था. अब इरफान ने एक बार फिर से अफगानिस्तान के जश्न में साथ देते हुए थिरके हैं.