CRICKET

AFG से हार के बाद PAK की सेमीफाइनल की राह हुई कांटो भरी, अब दवा के साथ दुआ की भी जरूरत

अफगानिस्तान के खिलाफ हारकर पाकिस्तान ने अपने पैर पर ही कुल्हाड़ी मार ली है. इस हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल के लिए राह मुश्किल हो गई है. बाबर एंड कंपनी के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब उतना आसान नजर नही आ रहा है.

जाने सेमीफाइनल का गणित

चेन्नई में अफगानिस्तान के हाथों 8 विकेट से रौंदे जाने के बाद पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान की पोजिशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है. वो वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में अब भी 5वें नंबर पर ही है. मतलब अपने पुराने वाले स्थान पर. लेकिन, उसे हराकर अफगानिस्तान ने जो छठे नंबर पर छलांग लगाई है, उसने बाबर की फौज को डरा दिया है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के 5 मैचों के बाद 2 जीत और 3 हार है. दोनों के अंक भी एक समान हैं. मतलब सिर्फ बेहतर रनरेट के चलते पाकिस्तान, अफगानिस्तान से आगे है. अब आप कहेंगे कि पाकिस्तान तो आगे है, फिर उस पर वर्ल्ड कप से बाहर होने की तलवार कैसे लटक रही है? इस सवाल का जवाब आपको उसके आगे के मैचों के शेड्यूल से पता चलेगा.

पाकिस्तान ने 9 में से अपने 5 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उसके 4 अंक हैं और उसका रनरेट -0.400 का है. अब उसे 4 मुकाबले और खेलने हैं. ये चारों मैच उसके साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से है. पाकिस्तान चाहता है कि वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचे तो उसे ये चारों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे. ताकि इनके 8 अंक तो उसके खाते में जुड़े ही साथ ही रनरेट भी दुरुस्त हो जाए. पाकिस्तान अगर अपने अगले चारों मैच जीत लेता है तो उसके 6 जीत भी हो जाएंगे. मतलब इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो जाएंगे.

हालांकि, अगर पाकिस्तान रनरेट का ख्याल नहीं रखता है और सिर्फ जीत दर्ज करता हुआ आगे बढ़ता है तो फिर इस सूरत में उसे ये दुआ करनी होगी कि साउथ अफ्रीका अपने आखिरी 4 मैच, जो कि उसे बांग्लादेश, भारत, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से खेलने हैं, उनमें से कम से कम 2 हारे. इस तरह उसके 9 मैच में 5 जीत ही रहेंगे.

साउथ अफ्रीका नहीं हारा तो न्यूजीलैंड की हार की दुआ करनी होगी कि वो अपने आखिरी 3 मैच में से कम के कम 2 हारे. ये मुकाबले न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं. ऐसा होने पर न्यूजीलैंड के कुल 9 मैचों में 5 जीत ही रहेंगे और वो सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा. मतलब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

बहरहाल, जहां तक पॉइंट्स टेबल के मौजूदा समीकरण का सवाल है, उसमें तो अभी टॉप की फोर टीम भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया है. भारत ने अपने सभी 5 मैच जीते हैं और उसके 10 अंक है. वहीं 5 में से 4 मैच जीतकर न्यूजीलैंड के 8 अंक हैं. साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 4 मैच में से 3 जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच में 2 जीते, 2 हारे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *