CRICKET

666666…शेख रशीद ने टी 20 में ठोका तूफानी शतक, साईं सुदर्शन का विनिंग पचासा, शाहरुख ने 220 के स्ट्राइक से कूटे रन

Syed Mushtaq Ali Trophy 2023: भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) 2023/24 संस्करण में 19 अक्टूबर के राउंड अप में 18 मुकाबले खेले गये| 18 अक्टूबर को खेले गये मैचों में कई टीमों ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की| वहीं झारखंड और उत्तराखंड के बीच खेला गया मुकाबला सुपर ओवर में खत्म हुआ। एक मुकाबले में रियान पराग (Riyan Parag) ने बल्ले से अर्धशतक और गेंद से कमाल करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने बड़ौदा के लिएअर्धशतकीय पारी खेली। टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाई।

आंध्रा vs अरुणाचल प्रदेश

मैच (Andhra vs Arunachal Pradesh, Group C) में अरुणाचल के विरुद्ध शेख रशीद (100 रन, 54 गेंद, 10 चौके, 6 छक्के) के शतक और हनुमा विहारी के 48 रन की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा ने 20 ओवर में 228/4 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में पूरे ओवर खेलने वाली अरुणाचल प्रदेश सिर्फ 83/8 का ही स्कोर बना पाई| इस तरह से अरुणाचल ने आंध्रा के विरुद्ध 145 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

तमिलनाडु vs त्रिपुरा

त्रिपुरा ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 129/5 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में तमिलनाडु ने हरी निशांत और साई सुदर्शन के अर्धशतकों की बदौलत 16.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। आखिर में शाहरुख खान ने चौका-छक्का जड़ते हुए 7 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाये|

Baroda vs Mumbai, Group A

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में मुंबई ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए बड़ौदा को 3 रनों से पराजित किया। पहले खेलते हुए मुंबई की टीम ने जायसवाल 38 रन, दुबे 35 रन और अजिंक्य के 22 रन की मदद से 142/8 का स्कोर खड़ा किया, जवाब में कप्तान क्रुणाल पांड्या की 62 रनों की पारी के बावजूद पूरे ओवर खेलकर बड़ौदा की टीम 139/8 के स्कोर तक ही पहुँच पाई और आखिरी गेंद पर मैच हार गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *