666666.. तिलक वर्मा-राहुल के छक्कों का तूफ़ान, अंबाती रायडू के भाई का धमाल, चेतेश्वर पुजारा की जुझारू पारी
Ranji Trophy 2023-24 के तीसरे राउंड की शुरुआत शुक्रवार से हुई. रणजी के तीसरे राउंड में भी कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं. तीसरे राउंड में कई भारत के प्रमुख खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मुकाबलों पर-
Vidarbha vs Saurashtra, Elite Group A
विदर्भ के खिलाफ सौराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 206 का स्कोर बनाया. सौराष्ट्र की तरफ से चेतेश्वर पुजारा के 43 रन शामिल रहे. जवाब में विदर्भ ने 26/4 का स्कोर बना लिया था. जयदेव और चिराग जानी ने एक-एक विकेट चटकाया.
Hyderabad vs Sikkim, Plate
हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए सिक्किम की पहली पारी महज 79 पर सिमट गई. हैदराबाद की तरफ से तनय त्यागराजन ने 6 विकेट लिए. जवाबी पारी में हैदराबाद ने 381/3 का स्कोर बना लिया है. हैदराबाद की तरफ से तन्मय अग्रवाल ने 137 रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय बैटर तिलक वर्मा 66 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाकर नाबाद हैं. गहलौत राहुल सिंह (Gahlaut Rahul Singh) ने 5 छक्के जड़ते हुए 64 गेंद पर 83 रन बनाये.