6666..हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास, तोड़ा सचिन तेंदुलकर-संगकारा का रिकॉर्ड, पाक के खिलाफ बनाये कई रिकॉर्ड
Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-फोर का मैच खेला जा रहा है। बता दें कि दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। सुपर 4 के मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले खेलते हुए पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने बेकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को धांसू शुरुआत दिलाई| टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल ने 37 गेंदों में वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। गिल की फिफ्टी के बाद हिटमैन ने तेवर बदलते हुए पारी के 13वें ओवर में शादाब की आखिरी तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका लगाकर 19 रन बटोर डाले।
Most 50+ Scores against a Team in Asia Cup
6 – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 v PAK*
5 – Sachin Tendulkar v SL
5 – K Sangakkara v IND
5 – Sanath Jayasuriya v BANNew Record 💥#INDvPAK pic.twitter.com/fIfU9oaYqg
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) September 10, 2023
इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक लगाया। कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंद में 56 रन बनाकर शादाब की गेंद पर आउट हुए। रोहित के बाद गिल भी एकाग्रता खो बैठे| पवेलियन लौटने से पहले गिल ने 52 गेंद में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए।
Pakistan vs India, Super Fours, 3rd Match
Rohit created histroy:
Rohit Sharma becomes the first batter to hit a six against Shaheen in the first over in ODI.
Rohit Sharma has the most fifty plus scores against a single team in Asia Cup history – 6 Vs Pakistan.