CRICKET

48 साल में 14 बार फैंस का टूटा दिल, नॉक आउट स्टेज में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड, 6 बार फाइनल हारी

कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट हो भारतीय टीम शुरूआत में एक मजबूत टीम की तरह खेलती है. लेकिन नॉक आउट स्टेज आते-आते टीम का प्रदर्शन गिरने लगता है. बीते 10 सालों में भारतीय टीम ने 9 बार नॉक आउट स्टेज पर पहुंचकर मैच गवाएं हैं. इसमें चार फाइनल, चार सेमीफाइनल और एक क्वार्टर फाइनल शामिल हैं.

बुद्धवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ये आंकड़े भारतीय फैंस को डराने वाले हैं. क्योंकिं आईसीसी टूर्नामेंट में नॉक आउट स्टेज पर आकर टीम इंडिया नर्वस हो जाती है.

2013 के बाद से भारत ने तब से अब तक अलग-अलग ICC टूर्नामेंट के 44 लीग मैचों में से 38 जीते हैं. यानी भारत ने 86% लीग मैच जीते हैं. वहीं, भारतीय टीम इस दौरान 9 में से 8 टूर्नामेंट में नॉकआउट राउंड में बाहर हुई. यानी 89% मौकों पर भारत को एक्जिट टिकट नॉकआउट राउंड में ही मिला.

भारत ने पिछले 10 सालों में एक भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है. वहीं बात करें ओवर ऑल की अब तक टीम इंडिया केवल चार फाइनल ही जीत पाई है. 1975 से 2023 तक टीम इंडिया आईसीसी के अलग-अलग टूर्नामेंट में कुल 14 बार नॉक आउट स्टेज से बाहर हुई है. इसमें 6 बार तो उसे फाइनल में शिकस्त खानी पड़ी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *