CRICKET

40 गेंद में खत्म हुआ पाकिस्तान का खेल, अफगानिस्तान की अटकी सांसे, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, टूटे कई रिकॉर्ड

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 44वें मैच में पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens, Kolkata) में खेला जा रहा है। मुकाबले (England vs Pakistan, 44th Match) में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया।

England vs Pakistan, 44th Match

मैच (England vs Pakistan, 44th Match) इंग्लैंड ने पाकिस्तान को जीत के लिए 338 रन का लक्ष्य दिया है। पहले खेलते हुए इंग्लिश टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए। मैच में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 84, जो रूट ने 60 और जॉनी बेयरस्टो ने 59 रन का योगदान दिया। डेविड मलान ने 31, हैरी ब्रूक ने 30 और जोस बटलर ने 27 रन की पारी खेली।

आखिर में डेविड विली ने 15 रन का योगदान दिया। मोईन अली आठ और क्रिस वोक्स चार रन ही बना सके। टीम में शामिल किये गये एटिंकसन खाता नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर को दो-दो विकेट अर्जित हुए। स्पिनर इफ्तिखार अहमद ने एक विकेट लिया।

पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल पहुंचना है तो उसे 6.4 ओवर (40 गेंद) में ही मैच को जीतना था। मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जिस पल 40वीं गेंद फेंकी, ठीक उसी समय पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 से सफर आधिकारिक तौरपर समाप्त हो गया। लक्ष्य का पीछा करते हुए दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (0) और फखर जमां (एक रन) डेविड विली का सस्ते में शिकार बने।

पाकिस्तान की टीम को अगर अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में गणित बिगाड़ना है तो उनके पास एक और मौका बना गया है। पाकिस्तान की टीम अगर इंग्लैंड के विरुद्ध 338 रनों का पीछा करते हुए 188 या उससे अधिक का स्कोर बना लेती है तो वह वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में 5वें स्थान पर बनी रहेगी। वहीं अफगानिस्तान की टीम 6वें स्थान पर ही रहेगी। हालांकि अगर पाकिस्तान की टीम 188 से पहले सिमट जाती है तो वह अफगानिस्तान से नीचे 6वीं पायदान पर चली जाएगी। सेमीफाइनल में अब टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा| ICC इवेंट्स में कीवी टीम के विरुद्ध टीम इंडिया के रिकॉर्ड बेहद ही खराब हैं|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *