4 मैच में 4 शतक जड़ ठोके 672 रन, भारत को जिताया वर्ल्डकप, फिर भी BCCI ने टीम इंडिया में नहीं दिया मौका
हाल ही में टीम इंडिया का चयन विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका दौरे के लिए किया गया. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गयी. हालांकि कई युवा खिलाड़ियों को मायूसी हाथ लगी. टीम इंडिया को अंडर 19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान यश को टीम में जगह नहीं मिला.
ढुल की कप्तानी में ही भारत ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता था. अब यश ने दलीप ट्रॉफी डैब्यू में शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. अंडर 19 टीम के कप्तान रहे यश ढुल ने 243 गेंदों में 28 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 193 रन बनाए. वहीँ ढुल ने रणजी डैब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था.
रणजी में यश ने दोहरा शतक जड़ने का कारनामा भी किया है. यश ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ 113 शतक लगाकर शुरुआत की थी. अपनी फॉर्म को बरक़रार रखते हुए यश ने तीसरे मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 200* रन बनाए.
तीन प्रथम श्रेणी मैचों में ढुल 119.75 की औसत के साथ 479 रन बना चुके हैं. अब दलीप ट्रॉफी में 193 रन बनाकर उन्होंने यह संख्या 572 तक पहुंचा दी है. यश ने 4 मैचों में 135 की औसत से 4 शतक जड़ते हुए 672 रन बनाये हैं. इस दौरान यश का सर्वोच्य स्कोर नाबाद 200 रन रहा है.
ईस्ट जोन के खिलाफ 28 चौके और 2 छक्के की मदद से 243 गेंद में 193 रन की पारी खेली. यश महज 7 रन के अंतर से दलीप ट्रॉफी डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाने से चूक गए.