Home SPORTS CRICKET 4 मैच में 4 शतक जड़ ठोके 672 रन, भारत को जिताया वर्ल्डकप, फिर भी BCCI ने टीम इंडिया में नहीं दिया मौका

4 मैच में 4 शतक जड़ ठोके 672 रन, भारत को जिताया वर्ल्डकप, फिर भी BCCI ने टीम इंडिया में नहीं दिया मौका

0
4 मैच में 4 शतक जड़ ठोके 672 रन, भारत को जिताया वर्ल्डकप, फिर भी BCCI ने टीम इंडिया में नहीं दिया मौका

हाल ही में टीम इंडिया का चयन विश्व कप, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका दौरे के लिए किया गया. टीम में कई युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गयी. हालांकि कई युवा खिलाड़ियों को मायूसी हाथ लगी. टीम इंडिया को अंडर 19 विश्व कप जिताने वाले कप्तान यश को टीम में जगह नहीं मिला.

BCCI announces team for U19 World Cup 2022, know who is Yash Dhul who  became captain » Livenewskeralaढुल की कप्तानी में ही भारत ने अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता था. अब यश ने दलीप ट्रॉफी डैब्यू में शानदार शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. अंडर 19 टीम के कप्तान रहे यश ढुल ने 243 गेंदों में 28 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 193 रन बनाए. वहीँ ढुल ने रणजी डैब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था.

Yash Dhul said fully prepared to bat at the number the team wants यश ढुल  बोले, टीम जिस नंबर पर चाहेगी वहां बल्लेबाजी के लिए पूरी तरह तैयार - India  TV Hindiरणजी में यश ने दोहरा शतक जड़ने का कारनामा भी किया है. यश ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ 113 शतक लगाकर शुरुआत की थी. अपनी फॉर्म को बरक़रार रखते हुए यश ने तीसरे मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 200* रन बनाए.

U19 World Cup, Yash Dhull: दिल्ली का 'मुंडा' यश ढुल, जिसने बनाया टीम इंडिया  को चैम्पियन, कोहली जैसी है कहानी - Cricket AajTakतीन प्रथम श्रेणी मैचों में ढुल 119.75 की औसत के साथ 479 रन बना चुके हैं. अब दलीप ट्रॉफी में 193 रन बनाकर उन्होंने यह संख्या 572 तक पहुंचा दी है. यश ने 4 मैचों में 135 की औसत से 4 शतक जड़ते हुए 672 रन बनाये हैं. इस दौरान यश का सर्वोच्य स्कोर नाबाद 200 रन रहा है.

IND vs IRE, U19 World Cup 2022: कोविड से लगा बड़ा झटका, फिर भी भारतीय टीम  ने 174 रन से बड़ी जीत दर्ज की, Indian U19 cricket team beat Ireland by 174ईस्ट जोन के खिलाफ 28 चौके और 2 छक्के की मदद से 243 गेंद में 193 रन की पारी खेली. यश महज 7 रन के अंतर से दलीप ट्रॉफी डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाने से चूक गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here