CRICKET

33 छक्के 45 चौके 515 रन, सबसे तेज शतक के बाद अफरीदी की हैट्रिक, क्रिकेट के सुल्तान ने PSL में रचा इतिहास

Pakistan Super League, 2023: रावलपिंडी (Pindi Club Ground, Rawalpindi) में पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला।

मैच में पहले खेलते हुए मुल्तान ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 262 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा ने कड़ी टक्कर देते हुए 8 विकेट पर 253 रन बनाते हुए आखिर में 9 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

Quetta Gladiators vs Multan Sultans, 28th Match

पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के 28वें मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुल्तान सुल्तांस के लिए उस्मान खान और मोहम्मद रिज़वान ने पहले विकेट के लिए धांसू शुरुआत की। रिजवान और उस्मान दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 157 रनों की भागीदारी की।

इस बीच उस्मान खान ने धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 36 गेंद पर PSL का सबसे तेज शतक बना दिया। सलामी बल्लेबाज उस्मान 43 गेंद में 120 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रिली रूसो 15 रन बनाकर चलते बने। रिज़वान ने भी 29 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन का योगदान दिया।

आखिर में टिम डेविड और पोलार्ड ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की। डेविड ने 25 गेंदों में चार छक्के जड़ते हुए नाबाद 43 रन बनाए। पोलार्ड ने 14 गेंदों में नाबाद 23 रनों की पारी खेली। इस तरह मुल्तान ने 3 विकेट पर 20 ओवर में 262 रनों का स्कोर खड़ा किया। क्वेटा के लिए कायेस अहमद ने 2 विकेट हासिल किये।

Quetta Gladiators vs Multan Sultans, 28th Match

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वेटा की खराब शुरुआत रही और सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 6 रन बनाकर आउट हो गये। दूसरे ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 14 गेंदों का सामना कर 37 रनों की पारी खेली।

अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ओमेर युसूफ ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बनाए। Quetta Gladiators vs Multan Sultans, 28th Match में इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हुए। उमर अकमल ने भी अच्छा प्रयास करते हुए 10 गेंद में 28 रन बनाए।

Imageकायेस अहमद ने निचले क्रम से 7 गेंद में नाबाद 17 रन बनाए और नवीन उल हक ने भी इतनी गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए लेकिन क्वेटा ग्लैडिएटर्स 8 विकेट पर 253 के स्कोर तक पहुंच पाई। अब्बास अफरीदी ने मुल्तान के लिए हैट्रिक सहित 5 विकेट चटकाए। इसानुल्लाह के खाते में भी 2 विकेट आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *