CRICKET

32 छक्के-65 चौके, आखिरी गेंद पर जीता ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया का हुआ जबरदस्त फायदा, टूटे कई महारिकॉर्ड

ICC Cricket World Cup 2023: विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 27वें मैच (Australia vs New Zealand, 27th Match) में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आखिरी गेंद पर पांच रन से हराया। आपको बता दें वर्ल्डकप में यह न्यूजीलैंड की दूसरी हार है, जबकि ऑस्ट्रेलिया की चौथी जीत है। अब अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति लगभग एक जैसी हो गई है। Australia vs New Zealand, 27th Match में कीवी टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद में छह रन की जरूरत थी, लेकिन लॉकी फर्ग्यूसन छक्का नहीं लगा सके| इस तरह से बेहद अहम मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने पांच रन से मैच अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमें छह में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं।

Australia vs New Zealand, 27th Match

मैच (Australia vs New Zealand, 27th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 109 और डेविड वॉर्नर के 81 रनों की बदौलत 49.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 388 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आखिर में मैक्सवेल ने 41, इंग्लिस ने 38 और कमिंस ने 37 रन की ताबड़तोड़ पारियां खेली। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर सैंटनर को दो और मैट हेनरी-जेम्स निशन को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

389 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर्स में नौ विकेट खोकर 383 रन ही बना सका। न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे अधिक 116 रन बनाए। आखिर में जेम्स नीशम ने 58 और डेरिल मिचेल ने 54 रन की पारी खेली। यंग ने 32 और कॉन्वे ने 28 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को दो-दो विकेट मिले। ग्लेन मैक्सवेल ने एक विकेट चटकाया।

Most sixes hit in a WC match
33 – ENG vs AFG, Manchester, 2019
32 – AUS vs NZ, Dharamsala, 2023
31 – NZ vs WI, Wellington, 2015
31 – SA vs SL, Delhi, 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *