21 रन पर गिरे 10 विकेट, सिराज-पर्नेल के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरी RR, प्ले ऑफ़ में RCB की जगह पक्की!
Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, 60th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में आयोजित इस मैच में टॉस जीतकर आरसीबी ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रायल चैलेंजर बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खाकर 171 रन का स्कोर खड़ा किया। मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए राजस्थान को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे। आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 54 रन (5 चौके, 03 छक्के, 33 गेंद, जबकि कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 55 रन (44 गेंद, 03 चौके, 2 छक्के और आखिर में अनुज रावत ने 11 बॉल पर तीन चौके औ दो छक्के जड़ते हुए 29 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक 0 रन, महिपाल 1 रन और ब्रेसवेल 09 रन जबकि कोहली 19 गेंद पर 18 रन फ्लॉप रहे| राजस्थान की तरफ से KM आसिफ ने दो विकेट. जम्पा ने दो विकेट और संदीप ने एक विकेट हासिल किया|
172 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरआर मह 59 रनों पर सिमट गई। आरसीबी ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में स्पिनर्स का जलवा दिखा। पूरे मैच में 7 विकेट स्पिनर्स ने निकाले, जबकि 6 विकेट तेज गेंदबाजों को मिले। RCB की तरफ से पर्नेल ने तीन, सिराज ने एक ब्रेसवेल और कर्ण ने दो-दो विकेट चटकाए| RR के दस बल्लेबाज सिर्फ 21 रन बना सके| हेटमायर ने 35 और तीन रन एक्स्ट्रा रहे|
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में है। मैच से पहले आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में सांतवे स्थान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स पांचवे नंबर पर है। प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए मैच काफी अहम है|