Home SPORTS CRICKET 18 छक्के-14 चौके, 219 रन कूट फखर जमान ने मचाया बवंडर, तोड़ा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, टूटा 48 साल का रिकॉर्ड

18 छक्के-14 चौके, 219 रन कूट फखर जमान ने मचाया बवंडर, तोड़ा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, टूटा 48 साल का रिकॉर्ड

0
18 छक्के-14 चौके, 219 रन कूट फखर जमान ने मचाया बवंडर, तोड़ा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, टूटा 48 साल का रिकॉर्ड

विश्व कप के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस नियम के सहारे न्यूजीलैंड को 21 रन से हराया. न्यूजीलैंड ने मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट खोकर 200 रन बनाए. यहां फिर बारिश आई और खेल आगे नहीं हो सका और पाक 21 रन से मैच जीत गया.

फखर जमान 81 गेंद पर आठ चौके और 11 छक्के जड़ते हुए 126 रन बनाकर नाबाद रहे. फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए वनडे विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा 11 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. सलामी बल्लेबाज जमान ने इस मामले में इमरान नजीर के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पूर्व सलामी बल्लेबाज नजीर ने 2007 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ आठ छक्के जड़े थे. इसके अलावा फखर पाकिस्तान के लिए एक वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.

जमान ने वर्ल्डकप में तीन मैचों में 109.50 की औसत से 14 चौके और 18 छक्के जड़ते हुए 219 रन बनाये हैं. जमान ने अब तक एक शतक और एक अर्द्धशतक जमाया है. सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में जमान ने कोहली और रोहित को पीछे छोड़ा. 18 छक्के जड़कर इस वर्ल्डकप में सर्वाधिक सिक्स लगाने के मामले में जमान तीसरे पायदान पर आ गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here