Home SPORTS CRICKET 17 छक्के लगाकर मचाया कोहराम, 55 गेंदों पर ठोके थे 161 रन, राजस्थान के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जी

17 छक्के लगाकर मचाया कोहराम, 55 गेंदों पर ठोके थे 161 रन, राजस्थान के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जी

0
17 छक्के लगाकर मचाया कोहराम, 55 गेंदों पर ठोके थे 161 रन, राजस्थान के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जी

आईपीएल (IPL 2023) के आठवें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी. इस मैच में 22 वर्षीय बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. पंजाब किंग्स के इस होनहार बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर 60 रन की विस्फोट पारी खेली. उन्होने अपनी हार्ट हिटिंग से राजस्थानी गेंदबाजों की दिन में तारे दिखा दिए.

Prabhsimran Singh ने जड़ा पहला अर्धशतक

अपना 8वां आईपीएल मुकाबला खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभासिमरन ने बोल्ट जैसे गेंदबाज को छक्का लगाया तो वहीं अश्विन पर तो चौकों की हैट्रिक भी जमा दी. उन्होने धवन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़े. प्रभासिमरन ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के जड़े. इससे पहले केकेआर के खिलाफ उन्होने 23 रन की पारी खेली थी.

जब 55 गेंदों पर ठोके 161 रन

प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) ने डीवाई पाटिल T20 कप के एक मैच में शानदार बैटिंग करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी. उन्होने CAG के लिए खेलते हुए इनकम टैक्स के खिलाफ़ 55 बॉल में 161 रन जड़े, जिसमें 17 छक्के शामिल थे. T20 करियर की बात करें तो अब तक 41 पारियों में 36.84 की औसत से 1179 रन्स बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 140 का रहा है.

ऑक्शन में 4.8 करोड़ की लगी बोली

2019 IPL के ऑक्शन में प्रभसिमरन को पंजाब किंग्स ने 4.8 करोड़ रुपये देकर खरीदा. उनके लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी बोली लगाई थी. प्रभसिमरन के पिता ने TOI को बताया,

‘जब अनमोलप्रीत को मुंबई इंडियंस ने खरीदा, हमने मिठाई खाई और जश्न मनाया. पर फिर जब प्रभसिमरन के लिए बोली लगनी शुरू हुई, हम लोग पागल हो गए. पूरा परिवार भांगड़ा कर रहा था. पड़ोसी भी हमारे घर के सामने नाच रहे थे. रात 12 बजे तक जश्न मनता रहा.’

ऐसी ही रोचक और मज़ेदार खबरों के लिए सबसे पहले www.thefocslive.com पर बने रहे. आप हमें फेसबुकट्वीटरइंस्टाग्राम, यूट्यूब और गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here