CRICKET

14 छक्के, 22 गेंद पर 91 रन, शेन वॉर्न के ‘टॉरनेडो’ कामरान खान ने मचाई तबाही, खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

Kamran Khan IPL: कामरान खान (Kamran Khan)आईपीएल का वह चमकता रहा जिसे शेन वार्न ( Shane warne) ने ‘टॉरनेडो’ नाम देकर उनकी ख्याती विश्व क्रिकेट में बना दी थी. हालांकि दुर्भाग्य से गेंदबाजी एक्शन को लेकर उठे विवाद के कारण प्रतिभाशाली गेंदबाज कामरान खान का करियर खत्म हो गया. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के पूर्व लेफ्टी गेंदबाज कामरान ने हिम्मत नहीं हारी और खुद को अलग तरीके से संवारने काम किया है.

आईपीएल करियर खत्म होने के बाद आजकल कामरान (Kamran Khan) भारत के अलग-अलग हिस्से में जाकर टेनिस बॉल टूर्नामेंट खेलते. कामरान खान इसी से ही अपनी कमाई करते हैं. कामरान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कई सारी वीडियो शेयर की है जिसमें वो लोकल टेनिस बॉल टूर्नामेंट में खेलते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कामरान खान अपनी बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजी से अपने फैन्स का दिल जीत रहे हैं.

कामरान (Kamran Khan) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं. अपने अकाउंट से कामरान (Kamran Khan) ने एक वीडियो को शेयर किया है जिसमें इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी करते हुए केवल 22 गेंद पर 91 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल डाली. अपनी उस पारी में कामरान ने 14 छ्क्के लगाए. भले ही कामरान (Kamran Khan) टेनिस बॉल से खेल रहे हैं लेकिन जिस अंदाज में चौके और छक्के की बरसात कर रहे हैं उसे देखकर फैन्स भी हैरान हैं.

बता दें कि आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहला सुपर ओवर फेंकने का रिकॉर्ड कामरान खान (Kamran Khan) के नाम है. आईपीएल 2008 में कामरान राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा था. कामरान (Kamran Khan) काफी कम समय में शेन वार्न के चहेते बन गए थे. वार्न ने माना था कि यह गेंदबाज आगे जाकर भारतीय क्रिकेट का भविष्य होगा लेकिन किस्मत को कुछ औऱ ही मंजूर थी. कामरान खान का करियर आसमान छूने के बजाय खत्म हो गया.

गेंदबाजी एक्शन विवाद ने खत्म हुआ कामरान खान का करियर

दरअसल, आईपीएल के शुरूआत में अपनी गेंदबाजी से कमाल करने के बाद साल 2009 में कामरान (Kamran Khan) के गेंदबाजी एक्शन को लेकर सवाल खड़े हुए और विवाद हुआ. उनकी गेंदबाजी पर चकिंग का आरोप भी लगा. जिसके कारण उन्हें आईपीएल से दूर होना पड़ा था. (Kamran Khan) अपनी गेंदबाजी एक्शन को सही साबित करने के लिए कामरान (Kamran Khan) ऑस्ट्रेलिया भी गए थे. जहां उन्होंने क्लियरेंस का सर्टिफिकेट लिया और भारत लौटे. लेकिन इन सबके बाद भी उन्हें रियल क्रिकेट में वापसी करने का दूसरा मौका नहीं मिल पाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *