CRICKET

14 छक्के लगाकर लूटी थी महफिल, जानिए कौन है अमन हाकिम खान? जिन्होने दिल्ली को दिलाई जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के जारी 2023 सीजन का 44वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (GT vs DC) के बीच अहमदाबाद के मैदान में खेला गया. इस मैच में दिल्ली की शुरुआत बेहद ही खराब रही और एक समय उसके 23 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे. जिसके बाद दिल्ली के लिए अमन हाकिम खान बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अकेले दमपर टीम को संकट के समय से बाहर निकालकर एक सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया. अमन ने क्रीज पर पैर जमाए और 44 गेंदों पर तीन चौके व तीन छक्के से 51 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को 130 रन के स्कोर तक पहुंचाया. जिससे दिल्ली की टीम ने कसी हुई गेंदबाजी से गुजरात को 5 रन से हराया. दिल्ली की जीत के नायक अमन खान रहे और उसके बाद चारों तरफ चर्चा है कि आखिर कौन है अमन खान और कसे वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा बने.

बेस प्राइज पर टीम में हुए शामिल
25 साल के अमन हाकिम खान को पिछले साल कोलकाता ने बेस प्राइज 20 लाख में खरीदा था. इस साल उन पर दिल्ली कैपिलट ने दांव खेला.  वह मुम्बई के लिए लिस्ट ए में 3 वनडे खेल चुके हैं. वहीं उन्होने 5 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है. लेकिन डीवाई पाटील टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में खेली गई उनकी पारी ने उन्हे टीम में जगह दिला दी.

आतिशी पारी खेलकर आए चर्चा में
अमन ने इस टूर्नामेंट में एक मैच में 60 गेंदों पर 137 रनों की आतिशी पारी खेली थी. इस पारी में उन्होने 14 छक्के और 5 चौके लगाए थे. अगर बांउड्री रन कांउट करें तो केवल 19 गेंदों पर ही उन्होने 104 रन ठोक दिए थे. इसके बाद से ही उन्हे आईपीएल ऑक्शन में लेने के लिए चर्चा होने लगी थी.

अमन खान के आने से कोलकाता की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी. कोलकाता को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल से 44 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. केकेआर टीम ने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है. प्वाइंट टेबल में वह दूसरे स्थान पर है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *