CRICKET

11 छक्के, 8 चौके… फख़र ज़मान ने खेली मैराथन पारी, इतिहास के पहले ऐसे बैटर बने

वर्ल्ड कप में करो या मरो की स्थिति वाले मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है. बैंगलोर में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बना लिए हैं. बारिश चलते पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का लक्ष्य दिया गया. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म 66 और फख़र जमान 126 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. फखर ने वर्ल्ड कप में पहली बार शतक जमाया है, जबकि बाबर ने मौजूदा सीजन में चौथी फिफ्टी पूरी की है. अब्दुल्लाह

फख़र जमान ने रचा इतिहास
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजी फख़र जमान ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी की. उन्होने 63 गेंदों पर शतक पूरा किया. जमान 81 गेंदों पर 126 रन बनाकर खेल रहें हैं. इस पारी के साथ ही जमान ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

फखर जमान वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 63 बॉल पर सेंचुरी पूरी की. उन्होंने इमरान नजीर का रिकॉर्ड तोड़ा. इमरान ने 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 95 बॉल पर सेंचुरी बनाई थी.

इसके अलावा फख़र जमान पाकिस्तान वनडे क्रिकेट के इतिहास में 11 छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले उन्होने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 193 रन की पारी में 10 छक्के लगाए थे. इसके अलावा  2010 में अब्दुल रज्जाक ने 102 रन की पारी में 10 छक्के जड़े थे. 1996 में शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों पर शतक बनाया था. इस मैच में अफरीदी ने 11 छक्के जड़े थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *