CRICKET

हिटमैन रोहित की सास को कोई नहीं मान सकता सास, क्योंकि 60 की उम्र में भी दिखती है एकदम झक्कास

क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स अक्सर सोशल मीडिया पर अपने निजी जीवन के कारण अपने प्रशंसकों के बीच सुर्खियों में रहते हैं।

क्रिकेटरों का जीवन भी आम लोगों की तरह ही होता है। क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो शादीशुदा हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को बहुत ही खुशियों के साथ बिता रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी न केवल देश में बल्कि कई अन्य देशों में भी प्रसिद्ध हैं। वर्तमान में, ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिनकी पत्नी की माता अभी जीवित हैं और वह देखने में बहुत सुंदर हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही महान क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी सास (पत्नी की माँ) बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. आइये जानें-

1- रोहित शर्मा

Picture of Ritika Sajdeh's Parents and Her Brother – Indian Weddingsरोहित शर्मा की सास टीना सजदेह 50 से अधिक की आयु में भी बेहद ही सुंदर दिखाई देती हैं। रोहित शर्मा ने कई वर्ष पहले टीना की बेटी रितिका से हिन्दू रीति-रिवाज के तहत विवाह किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

रोहित शर्मा और उनकी सास की तस्वीर इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। सभी रोहित की सास की तारीफें करते दिखाई दे रहे हैं कि वह बुढ़ापे में भी बिलकुल यंग नज़र आ रही हैं। आपको यह जानकर बहुत ही हैरानी होगी कि टीना सजदेह की उम्र करीब 60 वर्ष है और उन्हें देखकर बिलकुल नहीं लगता कि उनकी एक बेटी और दामाद भी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी फिटनेस का राज पूछते नजर आ रहा है। 60 साल की उम्र में भी टीना बेहद खूबसूरत और फिट दिखाई दे रही हैं। टीना की बेटी रितिका सजदेह भी बेहद खूसबूरत हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ritika Sajdeh (@ritssajdeh)

2- विराट कोहली

Anushka Sharma Net Worth | Income, Salary, Property | Biography - One Roof For Allविराट कोहली ने कुछ साल पहले बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की। खूबसूरती के मामले में अनुष्का शर्मा की माँ श्रीमती आशिमा शर्मा भी अनुष्का शर्मा से आगे हैं। आशिमा शर्मा अपनी बेटी अनुष्का से कई गुना ज्यादा खूबसूरत हैं। आपको बता दें भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।

3- महेंद्र सिंह धोनी
इन 4 भारतीय क्रिकेटर्स की सास हैं हूर की परी, नंबर 1 की सास है सबसे सुंदर - UP Darpan | DailyHuntभारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी की सास शेली सिंह खूबसूरती के मामले में धोनी की पत्नी और अपनी बेटी साक्षी से कहीं आगे हैं। शेली सिंह खुद को बहुत अच्छी तरह से रखती है। धोनी की सास बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।

4- जहीर खान

सागरिका घटके का जीवन परिचय Sagarika Ghatge Khan biography and photos – VISHWKARMAभारतीय टीम के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान की सास का नाम उर्मिला घाटगे हैं| उर्मिला घाटगे दिखने में अपनी बेटी सागरिका घाटगे की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *