CRICKET

हारी हुई बाज़ी जीतकर न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को 1 रन से हराया, 145 साल का टूटा रिकॉर्ड

NZ vs ENG 2nd Test: क्रिकेट को यूं ही अनिश्चिताओं का खेल नहीं कहा जाता है. यहां मैच का पासा कब पलट जाए कहना मुश्किल है. वेलिंगटन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कारिक ढंग से 1 रन से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया.

न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत

इस मैच में जो हुआ वह सदियों तक याद रखा जायेगा. इंग्लैड से पहले पारी में 226 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड को फॉलोऑन तक खेलना पड़ा. मैच की चौथी पारी में 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 5 विकेट पर 201 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी. लेकिन, कीवी गेंदबाजों ने यहीं से मैच में वापसी करते हुए जीत की इबारत लिख दी.

मैच का हाल

इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे. हैरी ब्रुक ने 186 और जो रूट ने नाबाद 153 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 209 रन बनाकर आउट हो गई. स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट झटके. इसके बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने मेजबान टीम को फॉलोऑन दिया. दूसरी पारी में ओपनर बल्लेबाज टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 149 रन की बड़ी साझेदारी की. लाथम ने 83 और कॉनवे ने 61 रन बनाए.

इसके बाद केन विलियम्सन ने 132, टॉम ब्लंडेल ने 90 और डेरिल मिचेल ने 54 रन बनाकर स्कोर को 483 रन तक पहुंचाया. ऐसे में इंग्लैंड को 258 रन का लक्ष्य मिला. जो रूट ने एक बार फिर 95 रन बनाए, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके. टीम ने 5 विकेट सिर्फ 80 रन पर खो दिए थे. बेन स्टोक्स ने 33 और बेन फोक्स ने 35 रन बनाकर टीम को संभाला, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके. नील वेगनर ने 4 तो कप्तान टिम साउदी को 3 विकेट मिला.

याद आई टीम इंडिया को शानदार जीत

2001 में कोलकाता के ईडन गॉर्डंस पर भी टीम इंडिया ने ऐसा ही कारनामा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 171 रन ही बना सकी. उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा. दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण ने 281 तो राहुल द्रविड़ ने 180 रन की यादगार पारी खेली. भारत ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 657 रन बनाकर घोषित कर दी. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य मिला. जवाब में कंगारू टीम 212 रन पर ऑलआउट हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *