CRICKET

शमी भाई ने पहले टेस्ट में रचा इतिहास, चकनाचूर हुआ 87 साल पुराना रिकॉर्ड, मारी कपिल-जहीर के क्लब में एंट्री

Australia tour of India, 2023: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मध्य नागपुर में सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है| पहले टेस्ट मैच (India vs Australia, 1st Test) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड करते हुए इतिहास रच दिया।

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बन गए हैं। शमी इस विकेट के साथ खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं।

मोहम्मद शमी 400 विकेट लेते ही अनिल कुंबले, जहीर खान, कपिल देव, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज गेंदबाजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। शमी ने मैच में खतरनाक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया|

Imageशमी इसके साथ ही टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में CV Grimmett (ऑस्ट्रेलिया, 1936, 216 विकेट) और स्ट्रीक से आगे निकल गये हैं| शमी ने सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में माइकल होल्डिंग (60 मैच) को पीछे छोड़ा|

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अनिल कुंबले 953 इंटरनेशनल विकेट
हरभजन सिंह 707 इंटरनेशनल विकेट
कपिल देव 687 इंटरनेशनल विकेट
रवि अश्विन 672 इंटरनेशनल विकेट
जहीर खान 597 इंटरनेशनल विकेट
जवागल श्रीनाथ 551 इंटरनेशनल विकेट
रवींद्र जडेजा 482 इंटरनेशनल विकेट
ईशांत शर्मा 434 इंटरनेशनल विकेट
मोहम्मद शमी 400 इंटरनेशनल विकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *