Home SPORTS CRICKET शमी का शागिर्द, 10 महीने रहा क्रिकेट से दूर, आख़िरी ओवर में 11 रन बचाकर लखनऊ को दिलाई जीत

शमी का शागिर्द, 10 महीने रहा क्रिकेट से दूर, आख़िरी ओवर में 11 रन बचाकर लखनऊ को दिलाई जीत

0
शमी का शागिर्द, 10 महीने रहा क्रिकेट से दूर, आख़िरी ओवर में 11 रन बचाकर लखनऊ को दिलाई जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में मुम्बई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ लखनऊ की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बढ़ गई हैं. लखनऊ की इस जीत में तेज़ गेंदबाज़ मोहिसन खान (Mohsin Khan) ने बेहद ख़ास  किरदार अदा किया. उन्होंने आखिरी ओवर में 11 रन डिफेंड कर टीम को जीत दिलाई. बीते करीब 10 महीने मोहिसन खान के लिए बेहद मुश्किल रहे हैं. उन्हें तमाम तरह की परेशानियों से गुज़रना पड़ा हैलेकिन आख़िरी ओवर में टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे बल्लेबाज़ों को छकाते हुए उन्होंने कमाल कर दिया.

10 महीने क्रिकेट से दूर रहे Mohsin Khan, टीम में आते ही किया कमाल

मोहसिन खान (Mohsin Khan) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि इसके बाद मोहिसन को इंजरी से लेकर तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था

चोटिल होने के बाद मोहिसन खान को कई तरह की सर्जरी करवानी पड़ी थीं, जिसके बाद वो करीब 10 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे. अपनी चोट और फिटनेस के चलते उन्होंने आईपीएल 2023 का फर्स्ट हाफ मिस किया. 3 मई, 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में ज़रिए उन्होंने टूर्नामेंट में वापसी की

भले ही मोहसिन खान की लखनऊ में वापसी हो गई है, लेकिन वो अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं, जिस कराण उनकी बॉलिंग स्पीड में काफी फर्क देखने को मिला. पिछले सीज़न मोहिसन ने अच्छी स्पीड से गेंदबाज़ी कराई थी, लेकिन इस बार फुल फिटनेस न होने के चलते उन्हें अपनी स्पीड से समझौता करना पड़ रहा है

इतना सब होने के बाद भी मोहिसन खान ने मुंबई इंडियंस के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ टिम डेविड और कैमरून ग्रीन के सामने आखिरी ओवर में 11 डिफेंड किए. मुंबई इंडियंस ने 178 रनों का पीछा करते हुए मैच गंवा दिया. इस जीत के बाद लखनऊ प्वाइंटस टेबल में 15 प्वाइंटस के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है

मौजूदा सीज़न मोहिसन ने लखनऊ के लिए अब तक सिर्फ तीन मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट चटकाए हैं. वहीं पिछले सीज़न उन्होंने शानदार फॉर्म का मुज़ाहिरा पेश किया था. मोहसिन ने आईपीएल 2022 के 9 मैचों में गेंदबाज़ी करते हुए 14.07 की औसत से 14 विकेट चटकाए थे और इस दौरान उनकी इकॉनमी महज़ 5.97 की रही थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here