शतक के बदले शतक, अफगानी शेरों ने बजाया लंका का बाजा, नबी-गुरबाज की आंधी में उड़ी श्रीलंका की जीत
ICC Cricket World Cup Warm-up Matches 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आखिरी अभ्यास मैच श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (SL vs AFG) के बीच खेला गया। गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium, Guwahati) में खेले गए मुकाबले को अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने DLS नियमानुसार 6 विकेट से अपने नाम किया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka Cricket Team) निर्धारित ओवर से पहले ही 46.2 ओवर में 294 रनों पर सिमट गई। बारिश से बाधित इस मुकाबले में अफगानिस्तान को 42 ओवर में 257 रनों का लक्ष्य मिला| अफगान टीम ने 23 गेंद पहले ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
Afghanistan vs Sri Lanka, 8th Warm-up game
मैच (Afghanistan vs Sri Lanka, 8th Warm-up game) में अफगानिस्तान के कप्तान ने टॉस जीता और पहले लंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलने उतरी श्रीलंका की तरफ से केवल कुसल मेंडिस के बल्ले से रन निकले। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कुसल मेंडिस ने 87 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 158 रनों की विशाल और विस्फोटक पारी खेली। इनके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 39 और पथुम निशंका ने 30 रन का योगदान दिया।
अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किये। श्रीलंकाई टीम बेहतरीन शुरुआत के बाद लडखडा गयी और 47वें ओवर में पूरी टीम महज 294 रनों पर सिमट गई। जवाब में 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज इब्राहीम जादरान ने 7 रन बना सके| हालांकि इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह के बीच दुसरे विकेट के लिए 212 रनों की शतकीय साझेदारी हुई।
गुरबाज ने 92 गेंदों पर 8 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 119 रन बनाये| वहीं रहमत शाह ने 10 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 93 रनों की जबरदस्त पारी खेली। दोनों बल्लेबाज एक साथ रिटायर आउट हुए। मोहम्मद नबी 1 रन बनाकर फ्लॉप रहे तो नजीबुल्लाह जादरान (15 रन) और अजमतुल्लाह ओमरजाई (14 रन) ने मैच (Afghanistan vs Sri Lanka, 8th Warm-up game) अफगानिस्तान के नाम कर दिया।