Home SPORTS CRICKET वीरू सहवाग ने इरफ़ान पठान की गेंदों की उड़ाई धज्जियां, 300 के स्ट्राइक से खेली धुआंधार पारी, 7 गेंद में मैच खत्म

वीरू सहवाग ने इरफ़ान पठान की गेंदों की उड़ाई धज्जियां, 300 के स्ट्राइक से खेली धुआंधार पारी, 7 गेंद में मैच खत्म

0
वीरू सहवाग ने इरफ़ान पठान की गेंदों की उड़ाई धज्जियां, 300 के स्ट्राइक से खेली धुआंधार पारी, 7 गेंद में मैच खत्म

भारत में KhiladiX Legends Cricket Trophy का आगाज 22 मार्च (Wednesday, March 22, 2023) ricket Trophy में कई पूर्व दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं.

KhiladiX Legends Cricket Trophy का छठवां मैच

खिलाड़ीX लीजेंड्स लीग क्रिकेट ट्रॉफी का छठा मैच Chandigarh Champs vs Vizag Titans के मध्य खेला गया. मैच बारिश की वजह से Abandoned कर दिया गया.

मैच में पहले खेलते हुए Vizag Titans के लिए सहवाग ने 5 गेंद पर 2 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 300 के स्ट्राइक से 15 रन कूट दिए. Vizag Titans ने 1.1 ओवर में 23 रन बनाये थे कि बारिश आ गयी और इसके बाद मैच संभव नहीं हो सका.

KhiladiX Legends Cricket Trophy पांचवां मैच

खिलाड़ी लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का पांचवां मैच Nagpur Ninjas और Patna Warriors के मध्य खेला गया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Nagpur Ninjas ने 147 रन निर्धारित 20 ओवर में बनाये. Nagpur Ninjas की तरफ से वीरेंद्र सिंह ने 20 रन, कुलदीप हूडा ने 18 रन बनाये. आखिर में प्रिंस ने 29 गेंद पर 41 रन और हरभजन ने 20 गेंद पर 03 छक्के जड़ते हुए 34 रन कूट दिए.

जवाब में Patna Warriors ने लक्ष्य को आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. Patna Warriors की तरफ रिकी क्लार्क ने सबसे अधिक 56 रन बनाये. वहीं विक्रम ने 22 रन, बिसला ने 16 रन,कपिल ने 18 रन और फरवीज महरूफ ने 19 रन बनाये. Patna Warriors ने मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की.

KhiladiX Legends Cricket Trophy चौथा मैच

Virender Sehwag: KhiladiX Legends Cricket Trophy के चौथे मैच में Nagpur Ninjas की टक्कर Vizag Titans से हुई. मैच में Vizag Titans ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189/04 रन बनाये. Vizag Titans की तरफ से सलामी बल्लेबाज सहवाग ने 18 गेंद पर 6 चौके जड़ते हुए 27 रन बनाये. वहीं Nick Compton ने 45 गेंद पर 58 रन और मलखान सिंह ने 38 रन बनाये.

आखिर में स्टुअर्ट बिन्नी ने 18 गेंद पर 05 छक्के उड़ाते हुए नाबाद 49 रन ठोक दिए. Nagpur Ninjas ने जबरदस्त टक्कर दी और आखिरी गेंद पर हार मिली. Nagpur Ninjas की तरफ ससे रिचर्ड लेवी ने 8 छक्के जड़ते जुए 94 रन बांये. वहीँ अभिमन्यु ने 42 रन का योगदान दिया. सहवाग की टीम की तरफ से Bharat Awasthi ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here