CRICKET

रिज़वान ने रचा इतिहास, बाबर-कोहली को पछाड़ा, इन दो विश्व रिकॉर्ड को तोड़ लूटा मेला

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान इन दिनों शानदार फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. एशिया कप में उन्होने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ उन्होने अपनी फॉर्म बरकरार रखी. अब ऩ्यूजीलैंड में खेली जा रही ट्राई सीरीज़ में भी रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना दिखाया. रिजवान ने क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 78 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.

Image

बांग्लादेश के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 167 रन बनाए. जिसमें 78 रन का योगदान मोहम्मद रिजवान ने दिया. रिजवान ने 50 गेंदो का सामना करते हुए अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए. इस पारी के साथ ही रिज़वान ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.

Image

रिज़वान ने विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह 2120 रन बतौर विकेटकीपर खेलकर टी20 इंटरनेशनल में बना चुके हैं. इस मामले में जोश बटलर (2119 रन) दूसरे स्थान पर आ गए हैं. तीसरे स्थान पर 2019 रन के साथ क्विंटन डीकॉक हैं.

Image

इसके अलावा रिज़वान टी20 में 58 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने बाबर आज़म को पीछे छोड़ दिया है. बाबर ने 2281 रन बनाए थे. वहीं कोहली के नाम 2158 रन थे. रिज़वान 2337 रन बना चुके हैं.

SHAHZEB HAYAT

Shahzeb Hayat is our Content Writer in tech, entertainment and sports. He experience in digital Platforms from 5 years.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *