भारत में वर्ल्डकप खेलने के लिए तैयार पाकिस्तान, इस दिन खेला जायेगा महामुकाबला
इस साल के आखिर में भारत में खेले जाने वाला फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप (World Cup) अभी खासा दूर है, लेकिन इससे जुड़ी खबरें आनी शुरू हो गयी है. एक अग्रणी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों के फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप का आगाज अहमदाबाद में होगा. पहला मैच पांच अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने की संभावना है. वहीं, मेगा इवेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. सूत्रों के मुताबिक भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेले की संभावना है, जबकि भारत-पाकिस्तान सुपरहिट मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई के जल्द ही विश्व कप शेड्यूल जारी करने की उम्मीद है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के खत्म होने के बाद सभी संबद्ध इकाइयों से मंजूरी मिलने के बाद शेड्यूल सार्वजनिक हो सकता है. मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट के आयोजनस्थल और तारीखों को लेकर अंतिम फैसला बीसीसीआई का हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार पिछले कई महीने से एशिया कप को लेकर चल रहे शीतयुद्ध से इतर पाकिस्तान विश्व कप के लिए अपनी टीम भेजने को राजी हो गया है, लेकिन इसके साथ ही पीसीबी ने कुछ चिंताएं भी जाहिर की हैं. पाक बोर्ड से जुड़े ज्यादातर लोग भारत के खिलाफ अहमदाबाद में मैच नहीं खेलना चाहते. इसी बात को लेकर पिछले दिनों पाक बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी ने दुबई स्थित आईसीसी ऑफिस का दौरा किया था.
विश्व कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने पर सहमत होने के बाद पीसीबी चीफ ने आयोजनस्थल में बदलाव की इच्छा जतायी है. हालांकि, पीसीबी ने कहा कि अगर उनकी टीम फाइनल में पहुंचती है, तो वे अहमदाबाद में खेलेंगे. अभी तक जानकारी के अनुसार पाकिस्तान टीम अपने मैच अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु में खेलेगी. पाकिस्तान के ज्यादातर मैचों के लिए बीसीसीआई ने दक्षिण भारत के स्टेडियमों को चुना है.