Home SPORTS CRICKET बेकार गई लिटिल की हैट्रिक, 6664444… विलियम्सन ने मचाया गदर, शान से सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

बेकार गई लिटिल की हैट्रिक, 6664444… विलियम्सन ने मचाया गदर, शान से सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

0
बेकार गई लिटिल की हैट्रिक, 6664444… विलियम्सन ने मचाया गदर, शान से सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई है. एडीलेड में खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए थे. इसके जवाब में आयरिश टीम 9 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी.

Image

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होने 35 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाकर 53 रन बनाए. इससे पहले दोनो सलामी बल्लेबाजों एलन फिन और ड्वेन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े. फिन ने 18 गेंदों पर 32 रन बनाए. वहीं कॉनवे ने 28 रन बनाए. आखिर में मिशेल ने 21 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया.

Image

आयरलैंड के जोशुन लिटिल ने शानदार हैट्रिक के साथ 3 विकेट हासिल किए. उन्होने पारी के 19वें ओवर में विलियम्सन, नीशाम, सेंटनर को लगातार गेंदों पर आउट किया. इसके अलावा दो विकेट डेलनी और एक विकेट अदीर को मिला.

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरिश टीम के लिए पॉल स्टर्लिंग (37) और कप्तान बलबिर्नी (28) ने सधी हुई शुरूआत देते हुए पहले विकेट के लिए 49 गेंदों पर 68 रन जोड़े. हांलकी, इन दोनो के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर सका. डॉकवेल (23) तीसरे हाईस्कोरर बैटर रहे.

न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फॉर्ग्यूसन ने तीन विकेट लिए. दो-दो विकेट मिशेल सेंटनर, टिम सााउदी और ईश सोढ़ी ने लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here