Home SPORTS CRICKET आयरलैंड के जोशुआ ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बने

आयरलैंड के जोशुआ ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बने

0
आयरलैंड के जोशुआ ने रचा इतिहास, टी20 वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बने

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्वकप के 37वें मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन से हरा दिया. इस मैच में आयरलैंड के गेंदबाज लिटिल जोशुआ ने इस मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. वह आयरलैंड के ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होने टी20 वर्ल्डकप में हैट्रिक लेने का कारनामा किया. इसके अलावा वह विश्व के छठे गेंदबाज बन गए हैं.

जोशुआ ने न्यूजीलैंड की पारी के 19वें ओवर में यह कारनामा किया. उन्होने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर विलियम्सन को डेलानी के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद अगली दो गेंदों पर जेम्स नीशाम और मिचेल सेंटनर को LBW आउट करके टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली हैट्रिक पूरी कर ली.

जोशुआ टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे आयरिश खिलाड़ी हैं. उनसे पहले 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में कर्टिस कैंफर ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे.

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक

  • ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश केप टाउन 2007
  • कर्टिस कैंपर बनाम नीदरलैंड अबू धाबी 2021
  • वानिंदु हसरंगा बनाम साउथ अफ्रीका शारजाह 2021
  • कगिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड शारजाह 2021
  • कार्तिक मयप्पन बनाम श्रीलंका जिलॉन्ग 2022
  • जोश लिटिल बनाम न्यूजीलैंड एडिलेड 2022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here