CRICKET

धोनी की गलती पड़ी चेन्नई को भारी, आखिरी सांस तक लड़े शिवम दुबे-मोईन, राजस्थान ने कायम की बादशाहत

Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, 37th Match: जयपुर (Sawai Mansingh Stadium, Jaipur) में खेले गए IPL 2023 के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रनों से पराजित कर जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 202/5 रन का विशाल स्कोर बनाया|

जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 170/6 रन ही बना सकी। जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है। वहीं सीएसके रन रेट में गिरावट के बाद 10 अंक होने के बावजूद तीसरे स्थान पर आ गई है।

राजस्थान की पहले बल्लेबाजी

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को ओपनर यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर की जोड़ी ने जबरदस्त शुरूआती दिलाई। राजस्थान की टीम ने पावरप्ले में ही बिना किसी नुकसान के बोर्ड पर 64 रन लगा दिए। RR की सलामी जोड़ी ने 8.2 ओवर में पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़े।

सलामी बल्लेबाज जोस बटलर को रविंद्र जडेजा ने आउट किया| बटलर 21 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान संजू सैमसन 17 गेंदों में 17 रन बनाकर 125 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। जायसवाल ने एक धमाकेदार पारी खेली और बेहतरीन अर्धशतक जड़ा।

यशस्वी जायसवाल शतक से चूके

सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 43 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन का योगदान दिया। शिमरोन हेटमायर सिर्फ 8 रन ही बना सके। निचले क्रम में ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी खेली। देवदत्त पडीक्कल ने भी नाबाद 27 रन बनाये और अपनी टीम का स्कोर 200 के पार ले गए। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए।

ऋतुराज गायकवाड़ की तूफानी पारी

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत आशा के विपरीत धीमी रही| चेन्नई की टीम ने पहले छह ओवर में सिर्फ 42 रन बनाये। ओपनर डेवन कॉनवे 16 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए। ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की और 29 गेंदों में ताबड़तोड़ 47 रन बनाये। गायकवाड़ की पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल रहा।

नहीं चला अजिंक्य रहाणे का बल्ला

अजिंक्य रहाणे फ्लॉप रहे और 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इम्पैक्ट प्लेयर अम्बाती रायडू अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह सीएसके ने 73 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया। यहाँ से शिवम दुबे और मोइन अली ने मोर्चा संभाला 25 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी की। इस खतरनाक जोड़ी को एडम ज़म्पा ने तोड़ा और मोइन 12 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने।

शिवम दुबे की ताबड़तोड़ अर्द्धशतकीय पारी

दुबे ने बेहतरीन पारी खेली और 33 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाये लेकिन अपनी टीम की हार को नहीं टाल पाए। रविंद्र जडेजा भी 23 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से एडम ज़म्पा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन को दो विकेट मिले। धोनी अच्छी फॉर्म में होने के बावजूद टीम को लीड करते हुए उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *