CRICKET

टूटा सबसे छोटे स्कोर का विश्व रिकॉर्ड, मात्र 10 रन पर सिमटी ये टीम, 2 गेंदों पर खेल ख़त्म

क्रिकेट में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं मगर रविवार 26 फरवरी को एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसे कोई टीम नहीं बनाना चाहेगी. आइल ऑफ मैन ने रविवार, 26 फरवरी को टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर दर्ज किया. कार्ल हार्टमैन की कप्तानी वाली टीम ला मंगा क्लब बॉटम ग्राउंड में स्पेन के खिलाफ 8.4 ओवर में 10 रन पर ऑलआउट हो गई. आइल ऑफ मैन टीम के सात बल्लेबाज दहाई के अंक तक पहुंचने में असफल रहे. टीम की तरफ से जोसेफ बरोज ने सर्वाधिक रन सात गेंदों पर चार रन बनाए.

टी-20 इंटरनेशनल का सबसे कम स्‍कोर

आइल ऑफ मैन ने टी20ई के इतिहास में सबसे कम स्कोर भी दर्ज किया. उन्होंने तुर्की द्वारा निर्धारित चार साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो 2019 में इलफोव काउंटी में चेक गणराज्य के खिलाफ 21 रन पर आउट हो गए थे. आइल ऑफ मैन का पिछला सबसे कम स्कोर 66 रन 25 फरवरी को स्पेन के खिलाफ आया था. आइल ऑफ मैन ने अब तक 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने आठ जीते हैं और सात हारे हैं. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.

टी20 में सबसे छोटे स्कोर

  • 10 रन – आइल ऑफ मैन बनाम स्पेन, 2023
  • 21 रन, तुर्कीये बनाम चेज रिपब्लिक, 2019
  • 26 रन, लैशोटो बनाम युगांडा, 2021
  • 26 रन, तुर्कीये बनाम लग्जमबर्ग, 2019
  • 30 रन, थाइलैंड बनाम मलेशिया, 2021

सीरीज का ऐसा रहा हाल

उन्होंने साइप्रस के खिलाफ अपने तीनों मैच जीते, जबकि उन्होंने एस्टोनिया को दो बार हराया. उन्होंने एक बार रोमानिया, सर्बिया और तुर्की को भी हराया. आइल ऑफ मैन ने स्पेन के खिलाफ अपनी छह मैचों की टी20ई श्रृंखला 0-5 से गंवा दी. उन्होंने श्रृंखला की शुरुआत 81 रन की हार के साथ की, जिसके बाद दूसरा मैच धुल गया. स्पेन ने तीसरा और चौथा गेम क्रमश: आठ और छह विकेट से जीतकर श्रृंखला 3-0 से जीत ली. इसके बाद, स्पेन ने पांचवां टी20ई सात विकेट से जीता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *