CRICKET

टी20 में खत्म हुई रिज़वान की बादशाहत, सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, रैंकिंग में कब्जाया पहला स्थान

भारत के सूर्य कुमार यादव दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज बन गए हैं. वे ICC की टी-20 रैंकिंग में टॉप पर आ गए हैं. सूर्या ने पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ दिया है. बुधवार को जारी रैकिंग में सूर्यकुमार को पिछले मैच के अर्धशतक का फायदा मिला और उनके 863 अंक हो गए. यह अर्धशतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ आया था.

पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान 842 अंक लेकर दूसरे नंबर पर हैं. दोनों के बीच 21 रेटिंग पॉइंट का डिफरेंस हैं. यानी सूर्या रिजवान से 21 पॉइंट्स ऊपर हैं. न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे 792 पॉइंट के साथ तीसरे, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 780 पॉइंट के साथ चौथे और साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम 767 रेटिंग पॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

Image

विराट कोहली भी 638 पॉइंट के साथ ICC रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं. विराट इस टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान शानदार फॉर्म में हैं. अब तक खेले गए 4 मैचों में वह 3 फिफ्टी समेत 220 रन बना चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 44 बॉल पर 64 रन बनाए. इस पारी के साथ वे इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंचने वाले सूर्यकुमार यादव ओवरऑल 23वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं. सूर्या के अलावा कोहली भी भारत से नंबर-1 पर रह चुके हैं. वे सितंबर 2014 से दिसंबर 2017 तक 1013 दिनों तक लगातार पहले स्थान पर थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *