Home SPORTS CRICKET जब सूर्यकुमार यादव ने 58 गेंदों पर ठोके 133 रन, सबसे तेज शतक जड़ तोड़ा था कोहली का रिकॉर्ड, MUM ने कूटे 457 रन

जब सूर्यकुमार यादव ने 58 गेंदों पर ठोके 133 रन, सबसे तेज शतक जड़ तोड़ा था कोहली का रिकॉर्ड, MUM ने कूटे 457 रन

0
जब सूर्यकुमार यादव ने 58 गेंदों पर ठोके 133 रन, सबसे तेज शतक जड़ तोड़ा था कोहली का रिकॉर्ड, MUM ने कूटे 457 रन

टीम इंडिया के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लंबे-लंबे शॉट्स खेलने में माहिर हैं. आज हम सूर्य की एक ऐसी ही धाकड़ पारी के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में (Vijay Hazare Trophy) में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Surya kumarYadav) ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर 58 गेंद पर 133 रन की पारी खेली थी.

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने 22 चौके और 4 छक्के जमाए. पृथ्वी और सुर्या दोनों ने मिलकर 201 रन की साझेदारी तीसरे विकेट के लिए की. पहले खेलते हुए मुंबई ने सूर्या और पृथ्वी शॉ के शतकों की मदद से 50 ओवर मे 4 विकेट पर 457 रन बनाए.

सूर्यकुमार यादव (Surya kumarYadav) ने 50 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया. शॉ और सूर्य कुमार यादव की विस्फोटक पारी के दम पर मुंबई ने 50 ओवर में 457 रन बनाए. आपको बता दें यह लिस्ट ए में चौथा सबसे बड़ा टीम स्कोर है. सूर्यकुमार यादव ने 50 गेंद पर शतक जमाकर विराट कोहली का रिकॉ़र्ड तोड़ दिया है.

कप्तान पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने धमाका करते हुए पुड्डुचेरी (Pondicherry) के खिलाफ मुकाबले में 142 गेंद पर दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया था. लिस्ट ए में कोहली ने 52 गेंद पर शतक ठोका है. साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपूर में कोहली ने 52 गेंद पर शतक जमाने का कमाल किया था.

वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में यूसुफ पठान के नाम 40 गेंद पर शतक ठोकने का रिकॉर्ड दर्ज है. यूसुफ ने साल 2009-10 में महाराष्ट्र के खिलाफ अहमदाबाद में खेलते हुए 40 गेंद पर शतक ठोका था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here