अंबाती रायडू की टूक-टूक बल्लेबाजी, आखिरी गेंद पर हारी मुंबई इंडियंस, WWW.. मोहम्मद आमिर का टूटा कहर
International League T20, 2024: ILT20 2024 के 15वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की और एमआई अमीरात को 2 विकेट से पराजित किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में पहले खेलते हुए एमआई अमीरात की टीम ने 20 ओवर में 149/9 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 150/8 का स्कोर बनाया। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर को घातक गेंदबाजी (3/26) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Desert Vipers vs MI Emirates, 15th Match
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई अमीरात की शुरुआत खराब रही| मैच में पारी की दूसरी ही गेंद पर कुसल परेरा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम 19 और आंद्रे फ्लेचर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 रनों का योगदान दिया| आठवें ओवर में 58 के स्कोर पर MI Emirates को चौथा झटका लगा।
विंडीज स्पिनर अकील होसैन ने 24 और अम्बाती रायडू ने 30 गेंदों पर महज 23 रन बनाय| इन सभी की पारियों की मदद से MI Emirates 100 रन के पार पहुँचा। आखिरी में टिम डेविड ने 14 गेंदों में 2 छक्के जड़ते हुए 28 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 10 रन बनाये। इस तरह MI Emirates की टीम पूरे ओवर खेलकर 149 के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत खराब रही| Desert Vipers की टीम ने 28 के स्कोर तक अपने चार प्रमुख विकेट गंवा दिए| Desert Vipers के ओपनर रोहन मुस्तफा ने 18 रन बनाये। आज़म खान ने 20 और वानिन्दु हसरंगा ने 26 रनों की पारी खेली। अली नसीर ने 14 रन बनाये और सातवें विकेट के रूप में आउट हुए।
शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में तेजी से 35 रन बनाकर मुकाबले को रोचक बना दिया। आखिर में शाहीन अफरीदी ने उपयोगी योगदान देकर मामला आखिरी ओवर में पहुंचा दिया| Desert Vipers को आखिरी ओवर में10 रन चाहिए थे। पहली पांच गेंदों पर 7 रन आये और अंतिम गेंद पर 3 रन आ गए, जिसकी वजह से डेजर्ट वाइपर्स ने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। शाहीन ने चौका जड़ते हुए नाबाद 17 और ल्यूक वुड ने नाबाद 6 रन बनाये। एमआई अमीरात के मुहम्मद रोहिद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।