CRICKET

हसन अली की अजीब हरकत, अंपायर ने नहीं दिया आउट तो अंगुली पकड़कर किया कुछ ऐसा

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 16 जुलाई से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जायेगी. जिसका पहला मैच 16 तारीख को गाले और दूसरा 24 को कोलंबों में खेला जायेगा. इससे पहले पाकिस्तान की की टीम रावलपिंडी के मैदान पर इंट्रा स्कावड प्रैक्टिस मैच खेल रही है. इस मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक ऐसी हरकत की जिसके बाद वह काफी चर्च में आ गए.

हसन अली ने किया ऐसा
प्रैक्टिस मैच में पाकिस्तान के हसन अली अपने साथी सलमान अली आगा को गेंदबाजी कर रहे थे, तभी उनकी एक गेंद सलमान के पैड पर, जिस पर उन्होंने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने खिलाड़ी को आउट नहीं दिया इससे वह खुद अंपायर के पास चले गए और और अंपायर की उंगली पकड़कर आउट देने का इशारा करने लगे. इससे स्टेडियम में मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. हालांकि इसके बाद वह हंसते हुए दिखाई दिए.

पाकिस्तान को खेलने हैं दो टेस्ट मैच
श्रीलंका दौरे पर पाकिस्तान टीम को टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई से और दूसरा टेस्ट मैच 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा. टीम का कप्तान बाबर आजम को बनाया गया है. वहीं, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *