CRICKET

लॉर्ड्स में चहल ने रचा इतिहास, तोड़ा 39 साल का रिकॉर्ड, जहीर-नेहरा को पछाड़ बने नम्बर 1

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला गया. जहां इंग्लैंड ने भारत को 100 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. इस सीरीज़ का अब आखिरी और निर्णायक मैच 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जायेगा.

इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी भारतीय गेंदबाज़ों के आगे पूरी तरह पस्त नज़र आई. पूरी टीम 49 ओवर में 246 रन पर सिमट गई. इसमें अहम योगदान लेगस्पिनर चहल का रहा. जिन्होने 47 रन देकर मेजबान टीम के चार प्रमुख बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली को आउट किया.
He would be like what wrong I have done': Former India cricketer not  impressed with dropping Yuzvendra Chahal - Firstcricket News, Firstpost

मोईन अली का विकेट लेते ही चहल लॉर्ड्स में एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए. अब तक इस मैदान पर आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, जहीर खान, कुलदीप यादव, आरपी सिंह, मोहिन्दर अमरनाथ और मदन लाल ने एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए थे. लेकिन चहल ने लॉर्ड्स में चार विकेट लेकर इन सभी दिग्गज गेंदबाजों रिकॉर्ड तोड़ कर नया इतिहास बना दिया है.

लॉर्ड्स में एक वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय
लॉर्ड्स में एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम हो गया है। 47 रन पर 4 विकेट के साथ चहल सूची में टॉप पर पहुंच गए हैं। चलिए एक नजर डालते हैं इस रिकॉर्ड लिस्ट पर.

युजवेंद्र चहल- 4/47, 2022
मोहिन्दर अमरनाथ- 3/12, 1983
आशीष नेहरा- 3/26, 2004
हरभजन सिंह- 3/28, 2004
मदन लाल- 3/31, 1983
युवराज सिंह- 3/39, 2002
आरपी सिंह- 3/59, 2011
जहीर खान- 3/62, 2002
कुलदीप यादव- 3/68, 2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *