महंगा पड़ा आसिफ अली को गेंदबाज पर बल्ला उठाना, ICC ने सुनाई तगड़ी सजा
एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के ‘सुपर फोर’ मैच में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला गया. इस मैच में एक मौका ऐसा भी आया जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ी आमने सामने हो गए. पारी के 19वें ओवर में पाक बल्लेबाज आसिफ अली अफगानिस्तान के गेंदबाजी फरीद के जश्न मनाने पर इतने गुस्सा हो गए थे कि उन्होने बल्ला तक उठा लिया. अब आईसीसी ने इन दोनो खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है.
दोनों को पाया गया दोषी
पाकिस्तान के आसिफ अली और अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद पर एशिया कप सुपर फोर चरण के मैच के दौरान मैदान पर झड़प के कारण मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के अपराध का दोषी पाया गया. आईसीसी के बयान के अनुसार अली ने आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.6 का उल्लंघन किया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अश्लील, आक्रामक या अपमानजनक इशारे से संबंधित हैं.
मैदान पर हुई थी झड़प
वहीं फरीद को धारा 2.1.12 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर , मैच रैफरी या किसी भी व्यक्ति के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क संबंधित है. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लगातार आसिफ को बैन करने की बात की जा रही थी. हालांकि आईसीसी ने इन दोनों खिलाड़ियों को जुर्माने के साथ ही छोड़ दिया.
क्या था मामला?
हुआ यूं कि 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली फरीद अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए. अफगानी गेंदबाज फरीद अहमद ने इसके बाद आसिफ अली की तरफ आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. इसके बाद फरीद अहमद के जश्न मनाने के अंदाज से गुस्सा होकर पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली ने पहले तो गेंदबाज तो धक्का दिया और फिर उसके बाद उसे अपना बल्ला भी दिखाया. आसिफ अली ने बल्ला उठाया तो अफगानिस्तान के दूसरे खिलाड़ियों ने बीच में आकर उनको रोका.