CRICKET

भारतीय इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज, नम्बर 1 का रिकॉर्ड 23 सालों से हैं अटूट

इंग्लैंड दौरे के लिए टी20 भारतीय टीम में रफ्तार के सौदागर कहे जाने वाले उमरान मलिक को जगह दी गई है. उमरान ने आईपीएल में अपनी तेज रफ्तार से काफी प्रभावित किया है. उन्होने 157 की रफ्तार से गेंदबाजी कर खुद को भारत के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाज के रूप में स्थापित कर दिया है.

उमरान से पहले कई भारतीय गेंदबाज 150 से अधिक की गेंदबाजी कर चुके हैं. ऐसे में उनके सामने 23 साल पुराने एक रिकॉर्ड को तोड़ने की भी चुनौती होगी. आईये जानते हैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में.

ज्वागल श्रीनाथ : 154.5 किमी. प्रति घंटा (96 मील)
भारतीय टीम के लिए वनडे में 315 तो टेस्ट में 236 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज ज्वागल श्रीनाथ ने 1999 क्रिकेट वल्र्ड कप के दौरान 154.5 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. उनसे आगे सिर्फ शोएब अख्तर थे.

ईशांत शर्मा : 152.6 किमी. प्रति घंटा (94.8 मील)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी के मैदान पर ईशान ने फरवरी 2008 में 152.6 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. यह भारत की ओर से दूसरी सबसे तेज गेंद है.

वरुण एरोन : 152 किमी. प्रति घंटा (94.5 मील)
मजबूत कंधे वाले वरुण एरोन भारतीय टीम के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं लेकिन वह अपनी स्पीड के कारण जाने गए. वरुण ने 152 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की है.

उमेश यादव : 152 किमी. प्रति घंटा (94.5 मील)
भारतीय टेस्ट टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे उमेश यादव भी 152 किमी. प्रति घंटा (94.5 मील) की रफ्तार से गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2012 में ब्रिसबेन के मैदान पर यह कारनामा किया था.

आशीष नेहरा : 149.7 किमी. प्रति घंटा (93 मील)
2003 विश्व कप के दौरान इंगलैंड के खिलाफ आशीष नेहरा ने 149.7 किमी. प्रति घंटा (93 मील) की रफ्तार से गेंद फेंकी. यह मैच साऊथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन के मैदान पर खेला गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *