टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बनी सबसे ज्यादा छक्के उड़ाने वाली टीम, पाक के दो रिकॉर्ड दोहराए, AUS-WI को पछाड़ा
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के आखिरी लीग मैच में भारत ने बैंगलोर (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru ) में नीदरलैंड्स को 160 रनों से पराजित किया| इसके साथ ही टीम इंडिया ने 9 मैचों में लगातार 9 जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 410/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया| इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में महज 250 रन बनाकर सिमट गई।
नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 32 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 61 रनों की आतिशी पारी खेली| वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये विराट कोहली ने 56 गेंदों में 51 रन बनाए| इसके बाद चौथे क्रम के बैटर श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों में 128 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली|
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी सिर्फ 64 गेंदों में 102 रनों की तेज शतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया के स्कोर को 400 रनों के पार पहुंचाया। इस मैच (India vs Netherlands, 45th Match) में टीम इंडिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा का स्कोर बनाकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया। भारतीय टीम के लिए किसी वनडे मैच में पहली बार ऐसा हुआ है| वनडे फॉर्मेट में यह रिकॉर्ड सबसे पहले पाकिस्तान ने 2008 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ कराची में बनाया था। वहीं टीम इंडिया एक कैलंडर वर्ष में सर्वाधिक छक्के जड़ने वाली टीम भी बन गयी है|
Most ODI sixes by a team in a Calendar year:
215 – India (2023)
209 – West Indies (2019)
203 – South Africa (2023)
179 – New Zealand (2015)
165 – Australia in (2023)
Most bowlers used in an ODI World Cup innings:
9 – England vs Sri Lanka, Peshawar, 1987
9 – New Zealand vs Pakistan, Christchurch, 1992
9 – India vs Netherlands, Bengaluru, 2023*