Home Blog Page 5

’12th Fail’ फिल्म के डायरेक्टर के बेटे ने ठोका 5वां शतक, 4 मैच में 767 रन कूट खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

0

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के तीसरे दिन शेष 18 मुकाबलों का खेल हुआ, जिसमें से 8 मैचों में नतीजा सामना आया। चौथे राउंड में कई प्रमुख खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, मुंबई के शिवम दुबे ने भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। आइये एक नजर डाले प्रमुख मैचों पर-

Mizoram vs Meghalaya, Plate

Lal Bahadur Shastri Stadium, Vallabh Vidyanagar, Anand स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मिजोरम के 359 के जवाब में मेघालय ने 281 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में मिजोरम ने 237/9 का स्कोर बनाकर 315 की बढ़त बना ली थी। ’12th Fail’ फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने सीजन का पांचवां शतक बनाया। अग्नि चोपड़ा ने पहली पारी में 105 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 101 रनों की पारी खेली।

1 Agni Chopra, 4 मैच, 8 पारी, 767 रन, 95.88 औसत, 111.81 स्ट्राइक रेट, 101 चौके, 19 छक्के

Tamil Nadu vs Chandigarh, Elite Group C

कोयम्बटूर (SNR College Cricket Ground, Coimbatore) में खेले गये मैच में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को एक पारी और 293 रनों के विशाल अंतर से हराया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में चंडीगढ़ 206 रन बनाकर ढेर हो गई और तमिलनाडु की विशाल बढ़त को खत्म नहीं कर पाई। तमिलनाडु की तरफ से तिहरा शतक जड़ने वाले नारायण जगदीसन (321) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच में साईं किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) ने सबसे अधिक 8 विकेट चटकाए|

लंबे इंतज़ार के बाद सरफराज़ खान की टीम इंडिया में एंट्री, दूसरे टेस्ट में खेलेंगे!

0

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया हार चुकी है। वहीं अब टीम इंडिया को दूसरे मैच से पहले दोहरा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रवींद्र जडेजा को हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन थोड़ी दिक्कत में देखा गया था वहीं केएल राहुल को भी थोड़ी इंजरी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद टीम में तीन खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। जिसमें सबसे चर्चित नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सरफराज खान का है।

पहली बार सरफराज को मिली टीम में एंट्री

सरफराज खान को टीम में शामिल करने के लिए पिछले काफी समय से मांग उठ रही थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने एक के बाद एक कई बेहतरीन पारियां खेलीं बावजूद इसके उनको लगातार नजरअंदाज किया गया। अब आखिरकार उनको टीम में शामिल किया गया है। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे टेस्ट में सरफराज खान खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। सरफराज के अलावा वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को भी दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।

 

सरफराज खान का फर्स्ट क्लास करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 66 पारियों में सरफराज ने 3912 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं। फर्स्ट क्लास में सरफराज का हाई स्कोर 301 रनों का है। रेड बॉल क्रिकेट में सरफराज का बैटिंग औसत 79.65 का है।

सीरीज में इंग्लैंड से पिछड़ चुकी है टीम इंडिया

सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया। जिसको इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत लिया था। अब इस मैच को जीतने के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

हैदराबाद में हार के बाद टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, WTC प्वाइंट टेबल में बांग्लादेश से भी पिछड़ा

0

World Test Championship Points Table 2023-25: हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हरा दिया. इस हार के साथ ही टीम इंडिया को दोहरी चोट पहुंची है. एक तरफ जहां मेजबान टीम इंडिया 5 मैचों की इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई. तो वहीं दूसरी तरफ WTC यानी वर्ल्ड चैंपियनशिप के अंक तालिका में भी उसे भारी नुकसान हुआ है.

हैदराबाद में हार से हाहाकार

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की इस सीरीज में पहला मैच गंवाने के बाद WTC  प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर खिसक गई है. जबकि इससे पहले टीम इंडिया दूसरे नंबर पर मौजूद थी. यानी, इस हार से भारत को 3 पायदान का भारी नुकसान पहुंचा है. इसी के साथ भारत का जीत का भी प्रतिशत घट गया है, जो पहले 50 फीसद का था वो अब 43.33 फीसद का हो गया है. वहीं, टीम इंडिया के पास अब 5 रेड बॉल मैच में 2 जीत, 2 हार और एक ड्रॉ मौजूद है.

दूसरी तरफ,  बांग्लादेश को भारत के इस हार का बहुत फायदा हुआ है.  बांग्लादेश की टीम प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाते हुए भारत से ऊपर पहुंच गई है. 2 मुकाबलों में से 1 टेस्ट मैच जीतने वाली बांग्लादेश की टीम  प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पहुंच गई है, जबकि बांग्लादेश का जीत का प्रतिशत 50 फीसद है. इसके अलावा 50 प्रतिशत जीत के साथ न्यूज़ीलैंड तीसरे नंबर पर है. जबकि साउथ अफ्रीका भी 50 प्रतिशत जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है. वहीं 55 प्रतिशत जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 पर मौजूद है.

इस सीरीज में इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले ने भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. 231 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी टीम इंडिया 202 रन पर ही ऑलआउट हो गई, जिसमें हार्टले ने 7 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई.

WWWW.. असम पर टूटा शमी के भाई कैफ का कहर, जायसवाल ने 8 विकेट लेकर मचाई सनसनी, बंगाल की जीत

0

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के तीसरे दिन शेष 18 मुकाबलों का खेल हुआ, जिसमें से 8 मैचों में नतीजा सामना आया। चौथे राउंड में कई प्रमुख खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, मुंबई के शिवम दुबे ने भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। आइये एक नजर डाले प्रमुख मैचों पर-

Assam vs Bengal, Elite Group B

बंगाल के 405 रन (मनोज तिवारी 100 रन, मजुमदार 125 रन) के जवाब में असम की पहली पारी 103 और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी महज 140 पर सिमट गई। इस तरह बंगाल ने मैच (Assam vs Bengal, Elite Group B) एक पारी और 162 रनों से मैच में जीत दर्ज की। सूरज सिंधु जायसवाल (52, 3/25 और 5/43) प्लेयर ऑफ द मैच बने। शमी के भाई कैफ ने भी 4 विकेट चटकाए|

Mumbai vs Uttar Pradesh, Elite Group B

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले जा रहे मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 303/8 का स्कोर बना लिया है| अब मुंबई की कुल बढ़त 177 रनों की हो गई थी। शिवम दुबे ने 130 गेंदों में 07 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले। इससे पहले नीतीश राणा के शतक की बदौलत यूपी ने पहली पारी में 324 रन बनाये था| मुंबई की टीम पहली पारी में 198 रन पर सिमट गयी थी| भुवी ने पहली पारी में भी 2 विकेट चटकाए|

6666666… शिवम दुबे ने ठोका आतिशी शतक, भुवनेश्वर की घातक गेंदबाजी, नीतीश राणा के शतक से यूपी आगे….

0

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के तीसरे दिन शेष 18 मुकाबलों का खेल हुआ, जिसमें से 8 मैचों में नतीजा सामना आया। चौथे राउंड में कई प्रमुख खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, मुंबई के शिवम दुबे ने भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। आइये एक नजर डाले प्रमुख मैचों पर-

Mumbai vs Uttar Pradesh, Elite Group B

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेले जा रहे मैच में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 303/8 का स्कोर बना लिया है| अब मुंबई की कुल बढ़त 177 रनों की हो गई थी। शिवम दुबे ने 130 गेंदों में 07 छक्कों की मदद से 117 रनों की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले। इससे पहले नीतीश राणा के शतक की बदौलत यूपी ने पहली पारी में 324 रन बनाये था| मुंबई की टीम पहली पारी में 198 रन पर सिमट गयी थी| भुवी ने पहली पारी में भी 2 विकेट चटकाए|

Assam vs Bengal, Elite Group B

बंगाल के 405 रन (मनोज तिवारी 100 रन, मजुमदार 125 रन) के जवाब में असम की पहली पारी 103 और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी महज 140 पर सिमट गई। इस तरह बंगाल ने मैच (Assam vs Bengal, Elite Group B) एक पारी और 162 रनों से मैच में जीत दर्ज की। सूरज सिंधु जायसवाल (52, 3/25 और 5/43) प्लेयर ऑफ द मैच बने। शमी के भाई कैफ ने भी 4 विकेट चटकाए|

VIDEO: 37 छक्के-चौके, इंग्लिश बैटर के तूफ़ान में उड़ी अफरीदी की टीम, आजम-हेल्स की धुआंधार पारी बेकार

0

शेख जायद स्टेडियम, अबुधाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये International League T20, 2024 के सीजन के 13वें मैच में शारजाह वॉरियर्स ने डेजर्ट वाइपर्स को 7 रनों से पराजित किया। मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 174/7 का स्कोर खड़ा किया।

टीम की तरफ से कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर ने 34 गेंदों में 2 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़ते जुए 68 रनों की पारी खेली। वहीं, मार्टिन गप्टिल ने भी 32 गेंदों पर 39 रनों का योगदान दिया। वाइपर्स की तरफ से ल्यूक वुड और वानिन्दु हसरंगा को तीन-तीन विकेट मिले, जबकि शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला।

मैच (Desert Vipers vs Sharjah Warriors, 13th Match) में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स पूरे ओवर खेलने के बावजूद 167/7 का ही स्कोर बना सकी। टीम की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में 5 छक्के और 03 चौके जड़ते हुए 61 और आज़म खान ने 22 गेंदों में 5 चौके और एक सिक्स जड़ते हुए 35 रनों का योगदान दिया| हालांकि ये दोनों ही टीम की हार नहीं टाल पाए। शारजाह वॉरियर्स की तरफ से क्रिस वोक्स और डेनियल सैम्स ने दो-दो विकेट चटकाए।

6 छक्के जड़ रसेल ने की आतिशबाजी, शतक से चूके वसीम, नीता अंबानी की टीम ने शाहरुख की टीम को रौंदा

0

International League T20, 2024: शेख जायद स्टेडियम, अबुधाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये ILT20 2024 के 12वें मैच में अबुधाबी नाइटराइडर्स को एमआई अमीरात (Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates) के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। मुकाबले में पहले खेलते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 188/5 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में एमआई अमीरात ने 19 ओवर में 189/2 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एमआई के मुहम्मद वसीम (61 गेंद 87*) को ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

MI Emirates vs Abu Dhabi Knight Riders, 12th Match

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अबुधाबी नाइट राइडर्स की शुरुआत औसत रही| टीम के ओपनिंग बल्लेबाज जो क्लार्क और माइकल पीपर ने क्रमशः 21 और 38 रन का योगदान दिया। दोनों सलामी बैटर 83 के स्कोर तक पवेलियन लौट गए। यहाँ से अलिशान शरफू और सैम हैन की जोड़ी ने टीम को संभाला और स्कोर को 122 तक पहुँचाया।

UAE के बल्लेबाज शरफू ने 25 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली, वहीं सैम हैन ने 31 गेंदों में तेजी से 40 रन बनाये। आखिरी के ओवरों में आंद्रे रसेल के बल्ले का तूफ़ान देखने को मिला| आंद्रे रसेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में छह छक्के की मदद से 46 रनों की नाबाद पारी खेली| रसेल ने Abu Dhabi Knight Riders का स्कोर को 180 के पार पहुंचाने का काम किया। एमआई अमीरात की तरफ से फजलहक़ फारूकी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई अमीरात को कुसल परेरा और मुहम्मद वसीम ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई| दोनों ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। परेरा ने 27 गेंदों में 4 चौक और 03 छक्के जड़ते हुए 56 रनों की पारी खेली। कप्तान निकोलस पूरन ने भी तेजी से 33 रन बनाये। दूसरे सलामी बल्लेबाज वसीम ने 08 चौके और 03 छक्कों की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली| वसीम ने टिम डेविड (10*) के साथ मिलकर अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी।

VIDEO:फूट-फूटकर रोये लारा, दौड़-दौड़कर पगला गये खिलाड़ी, गाबा फतेह करने के बाद WI ने जश्न से लुटी महफ़िल

0

West Indies tour of Australia, 2024: 28 जनवरी को कैरेबियाई टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को गाबा (The Gabba, Brisbane) में हराने का कारनामा किया, जिसे (The Gabba, Brisbane) कंगारू टीम का किला माना जाता है। मैच (Australia vs West Indies, 2nd Test) के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य दिया था| जवाब में तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 60/2 का स्कोर बना लिया था।

चौथे दिन शमार जोसेफ ने एक के बाद एक विकेट निकाले और ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी को अकेले ही ध्वस्त कर विंडीज खेले में ख़ुशी की लहर दौड़ा दी। डेब्यू कर रहे शमार जोसेफ ने कुल 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया| शमार जोसेफ के समक्ष ऑस्ट्रेलिया 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ने 8 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मेहमान वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में खुद को हार से बचाया और 1-1 की बराबरी पर खत्म की।

सीरीज के दुसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में क्रैग ब्रेथवेट की नेतृत्व वाली विंडीज टीम ने 10 विकेट खोकर 311 रन का स्कोर बनाया था। वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ही घर पर 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 289 रन बनाए सकी।

इसके बाद वेस्टइंडीज दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और इस बार ऑस्ट्रेलिया अटैक के सामने सिर्फ 193 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने कंगारू टीम को जीत के लिए सिर्फ 216 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस आसान टारगेट को भी अपने ही घर पर हासिल नहीं कर सका और 8 रन से मैच को गवा दिया है।

जीत के बाद भावुक हुए खिलाड़ी, जश्न से लुटी महफिल

जीत के बाद विंडीज के खिलाड़ी ही नही बल्कि टीम के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) इस खास मौके पर भावुक नजर आये और इस ऐतिहासिक मौके पर लारा ने आँखों में आंसू लिए जीत का कमेंट्री बॉक्स से वर्णन किया।

जीत के बाद लारा का बयान-

Imageब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा अविश्‍वसनीय। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने के लिए 27 साल। युवा अनुभवहीन, कम आंके जाने वाली, वेस्टइंडीज की यह टीम आज मजबूती से खड़ी हो सकती है। वेस्टइंडीज क्रिकेट आज खड़ा हो सकता है। वेस्टइंडीज क्रिकेट में आज बड़ा दिन है। वेस्टइंडीज टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई, बधाई।

जान जोखिम में डाल जोजेफ ने तोड़ा गाबा का घमंड, विंडीज ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, रच डाला इतिहास

0

West Indies tour of Australia, 2024: 28 जनवरी को कैरेबियाई टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और मेजबान ऑस्ट्रेलिया को गाबा (The Gabba, Brisbane) में हराने का कारनामा किया, जिसे (The Gabba, Brisbane) कंगारू टीम का किला माना जाता है। मैच (Australia vs West Indies, 2nd Test) के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रन का लक्ष्य दिया था| जवाब में तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 60/2 का स्कोर बना लिया था।

चौथे दिन शमार जोसेफ ने एक के बाद एक विकेट निकाले और ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी को अकेले ही ध्वस्त कर विंडीज खेले में ख़ुशी की लहर दौड़ा दी। डेब्यू कर रहे शमार जोसेफ ने कुल 7 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया| शमार जोसेफ के समक्ष ऑस्ट्रेलिया 207 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और वेस्टइंडीज ने 8 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही मेहमान वेस्टइंडीज ने दो मैचों की सीरीज में खुद को हार से बचाया और 1-1 की बराबरी पर खत्म की।

सीरीज के दुसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में क्रैग ब्रेथवेट की नेतृत्व वाली विंडीज टीम ने 10 विकेट खोकर 311 रन का स्कोर बनाया था। वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने ही घर पर 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 289 रन बनाए सकी।

इसके बाद वेस्टइंडीज दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और इस बार ऑस्ट्रेलिया अटैक के सामने सिर्फ 193 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज ने कंगारू टीम को जीत के लिए सिर्फ 216 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस आसान टारगेट को भी अपने ही घर पर हासिल नहीं कर सका और 8 रन से मैच को गवा दिया है।

33 चौके 21 छक्के… इस भारतीय बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, 160 गेंदों पर ठोका तिहरा शतक, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0

Tanmay Agarwal In Ranji Trophy 2024: क्रिकेट के मैदान में रोजाना कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते हैं. लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड भी बनते हैं, जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो जाता है. वेस्टइंडीज़ के पूर्व  दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा का 501* रनों का अजेय रिकॉर्ड अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है, लेकिन इस रिकॉर्ड के करीब एक बल्लेबाज पहुंच गया है.

दरअसल, इन दिनों बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है. इसी दौरान अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी तन्मय अग्रवाल ने 323 रन बना लिए हैं. इसी के साथ उन्होंने सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का भी कारनामा किया. तन्मय ने 300 रनों का आंकड़ा छूने में सिर्फ 147 गेंदों का सामना किया. वो फिलहाल 160 गेंदों में 33 चौकों और 21 छक्कों की मदद से 323* रन बनाकर डटे हुए हैं.

तन्मय ने न सिर्फ सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया, बल्कि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक बनाने की उपलब्धि अपने नाम दर्ज किया. उन्होंने महज 119 गेंदों में 200 का आंकड़ा पार कर लिया. इसके अलावा तन्मय 21 छक्कों के साथ एक पारी में ज़्यादा छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया.

बता दें कि तन्मय ने ये ऐतिहासिक पारी हैदराबाद के खिलाफ पहले दिन ही खेली है. वो पहले दिन का खेल खत्म होने तक वो 323 रनों के आंकड़ों तक पहुंच गए हैं. टीम के लिए ऑपनिंग करने आए तन्मय ने शानदार पारी को अंजाम दिया, इस पारी में उनका साथ कप्तान गहलोत राहुल सिंह ने दिया. गहलोत ने इस दौरान 105 गेंदों का सामना कर 185 रनों यादगार पारी खेली, जिसमें 26 चौके और 3 छक्के शामिल हैं. दोनों ने पहले विकेट के लिए 345 रनों की अटूट साझेदारी की. अरुणाचल प्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए  पहले दिन का खेल खत्म होने तक बोर्ड पर 529/1 रन लगा दिए हैं.