Qatar की सड़के नीली क्यों होती हैं, वजह जानकर आप भी करेंगे तारीफ
Qatar Blue color Road: भारत हो या विदेशी मुल्क आपने तस्वीरों, विडियों या फिल्मों आदि में आपने सड़कें काले रंग की ही देखी होंगी. मगर एक ऐसा देश भी है जहां पर सड़कों का रंग नीला होता है. मगर दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां सड़कों का रंग काला नहीं बल्कि नीला होता है. और ऐसा रंग सड़कों को खूबसूरत दिखाने के लिए बल्कि किसी और वजह से दिया गया है. यह देश है कतर. जहां 2022 में फीफा वर्ल्डकप का आयोजन हुआ था.
कतर की सड़कें नीली क्यों?
कतर में नीली सड़कें बनाने का सिलसिला 2019 से शुरु हुआ था. इसकी वजह ग्लोबल वार्मिंग है. दरअसल, लगातार बढ़ रहा तापमान दुनिया के लिए चिंता का विषय है, जिस कारण कई देश ग्लोबल वार्मिंग से जूझने के लिए लगातार जरूरी कदम उठा रहे हैं. उसी कड़ी में कतर ने भी ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने के लिए अपने यहां की सड़को को नीले रंग में बदल दिया है, जिससे कतर के बढ़ रहे तापमान से राहत पाई जा सके. कतर के जैसे दुनिया भर में कई अन्य देश भी हैं जो बढ़ते तापमान की मार झेल रहें हैं, ऐसे में माना जाता है कि नीले रंग की सड़कें टेंप्रेचर को बैलेंस करने काम करती हैं.
किस शहर से की गई है शुरुआत-
बता दें कि कतर के दोहा शहर में सबसे पहले नीले रंग की सड़कों को तैयार करने का काम शुरू हुआ. इसकी शुरुआत कतर ने अपनी राजधानी दोहा से इसलिए की है क्यों कि यह अभी भी एक्सपेरिमेंटल फेज में है. निले रंग की सड़कों से तापमान में कोई असर होगा या नहीं यह देखने के लिए कतर ने कई टेस्ट किए हैं, जिसके लिए कतर में करीब 18 महीने का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया. एक्सपर्ट्स की मानें तो कतर ने अपने सड़क के किनारों का टेंपरेचर कम करने के लिए ऐसा प्लान किया था. इसके अलावा तापमान में अंतर चेक करने के लिए सेंसर भी लगाए गए थे, जिसकी मदद से बदलाव नोटिस किए जा सकें.
रंग बदलने से क्या होगा फायदा-
वैज्ञानिकों की मानें तो एक ब्लैक या ग्रे कलर की सड़क का तापमान 20 से 25 डिग्री से ज्यादा होता है. इसके पीछे का कारण यह भी है कि सड़कें ब्लैक कलर में होती हैं. ऐसा माना जाता है कि ब्लैक कलर सबसे ज्यादा रेडिएशन अब्जॉर्ब करता है, वहीं ब्लैक कलर के कारण सबसे ज्यादा हीट भी रिलीज होती है. यही कारण है कि अगर सड़क के किनारे पेड़ न हों तो उनका तापमान और भी ज्यादा बढ़ जाता है. इसलिए अपनी सड़कों को ब्लू कलर में बदलकर कतर अपने यहां का तापमान 15 से 20 डिग्री तक कम करने की कोशिश कर रहा है. हालांकि आपको बता दें कि ऐसा पहला बार नहीं हुआ है, कतर के अलावा लास वेगास, मक्का और टोक्यो शहर में भी सड़कों को नीले रंग से रंगा गया था.
कतर में घूमने के लिए खूबसूरत जगहें-
अगर आप कतर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जरूर घूमने जाएं.
- स्लामिक आर्ट म्यूजियम
- अल खोर पार्क
- कतर नेशनल लाइब्रेरी
- विलग्ग्ओ मॉल
ऐसी ही और मज़ेदार खबर के लिए लॉग ऑन करें www.thefocuslive.com इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी फॉलो कर सकते हैं.