9 सेकेंड में जमींदोज हुआ नोएडा का ट्वीन टावर, यहां देखे VIDEO
यूपी के नोएडा में स्थित ट्विन टावर आज (रविवार को) दोपहर ढाई बजे जमींदोज हो गया. जब ट्विन टावर में धमाका हुआ तो आसमान धूल से भर गया और बिल्डिंग 9 सेंकड में पूरी तरह से ढह गई. जान लें कि ट्विन टावर के आसपास की इमारतों को पहले ही खाली करा लिया गया था. बता दें कि ट्विन टावर में ब्लास्ट का वीडियो भयावह है. धमाका होते ही ट्विन टावर भरभरा कर गिर जाता है.
यहां देखें वीडियो-
My confidence in front of my crush#TwinTowers #TwinTowerBlastpic.twitter.com/q98nfwNxvr
— Lazball (@khtr_nak) August 28, 2022
यूपी के नोएडा में स्थित ट्विन टावर आज (रविवार को) दोपहर ढाई बजे जमींदोज हो गया. जब ट्विन टावर में धमाका हुआ तो आसमान धूल से भर गया और बिल्डिंग 9 सेंकड में पूरी तरह से ढह गई. जान लें कि ट्विन टावर के आसपास की इमारतों को पहले ही खाली करा लिया गया था. बता दें कि ट्विन टावर में ब्लास्ट का वीडियो भयावह है. धमाका होते ही ट्विन टावर भरभरा कर गिर जाता है.


 
							 
							