ENTERTAINMENT

कभी इस स्टार क्रिकेटर से शादी करना चाहती थीं माधुरी दीक्षित, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई लवस्टोरी

Madhuri Dixit-Ajay Jadeja lovestory: बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता बेहद पुराना रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान नवाब मंसूर पटौदी और शर्मिला टैगोर से लेकर विराट कोहलीअनुष्का शर्मा तक कितने ही क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी के बंधन में बंधे. हांलकी, इसके उलट कई सितारों के प्रेम कहानी अधूरी भी रही हैं. इन्हीं में से एक कहानी बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की है.

डॉक्टर नेने से शादी से पहले माधुरी दीक्षित का दिल क्रिकेटर अजय जडेजा के लिए धड़कता था। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों के रास्ते अलग हो गए और फिर कभी यह एक दूसरे के साथ नहीं नजर आएआइए आज आपको बताते हैं माधुरी दीक्षित और अजय जडेजा की अनटोल्ड लव स्टोरी (Madhuri Dixit-Ajay Jadeja lovestory) के बारे में

अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित की मुलाकात एक मैगजीन फोटोशूट के दौरान हुई थी. इसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी इस दौरान अजय जडेजा भारतीय क्रिकेट टीम के वाइस कैप्टन थे और माधुरी दीक्षित भी बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही थी.

अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित के बीच सीरियस रिलेशनशिप था लेकिन दोनों के घरवालों को यह बात बिल्कुल ही पसंद नहीं था, वैसे माधुरी एक बहुत ही साधारण ब्राह्मण परिवार से आती है लेकिन दूसरे तरफ अजय जडेजा एक रॉयल फैमिली से आते थे और उनके परिवार वालों को माधुरी पसंद नहीं थी.

इस दौरान अजय जडेजा का नाम अजरुदीन के साथ मैच फिक्सिंग में उछल.। इसके बाद ही माधुरी दीक्षित के परिवार को भी उनके रिश्ते से आपत्ति होने लगी. इसके बाद माधुरी ने जडेजा से दूरी बना ली और 1999 में उन्होंने डॉ श्रीराम माधव नेने से शादी कर लीं.

वैसे दोनों इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियस है लेकिन कभी भी दोनों का रिश्ता बन नहीं पाया और दोनों हमेशा दूर हो गए, अजय जडेजा ने किसी और से शादी रचा ली है वहीं दूसरी तरफ माधुरी (Madhuri Dixit) ने भी श्रीराम नेने से शादी कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *