ENTERTAINMENT

‘शोले’ के लिए अमिताब को मिले थे ‘ठाकुर’ से भी कम पैसे! ‘गब्बर’ की फीस जानकर उड़ जायेंगे होश

साल 1975 बॉलीवुड के बेहद खास रहा. इस साल सलीम-जावेद की कलम से एक ऐसी कहानी लिखी गई जिसे 49 साल बाद भी लोग भुला नहीं सके हैं. निर्देशक रमेश सिप्पी, निर्माता जीपी सिप्पी के साथ पर्दे पर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्तन की जोड़ी, संजीव कुमार और विलेन के किरदार में नजर आए अमजद खान. सालों पहले बनी इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स के साथ फिल्म के किस्से आज भी लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. बात कर रहे हैं रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनीं ऐतिहासिक फिल्म ‘शोले’ की.

बॉलीवुड में जब-जब कल्ट क्लासिक फिल्मों की बात होगी शोले का नाम सबसे पहले लिया जायेगा. इस फिल्म की रिवेंज स्टोरी, जय-वीरू, गब्बर, ठाकुर और बसंती के किरदार, और गाने 5 दशक बीत जाने के बाद भी पुराने नहीं हुए है.  यह फिल्म उस जमाने में 3 करोड़ की लागत के साथ तैयार हुई थी. वैसे इस फिल्म के विषय में एक ऐसा राज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.

3 करोड़ में तैयार हुई थी शोले

70 के दशक में जब एक से बढ़कर एक फिल्में बनकर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही थीं, तब एक फिल्म रिलीज हुई ‘शोले’. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस दौर में ये फिल्म 3 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई थी. 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई ‘शोले’ भारत के 100 से ज्यादा सिनेमाघरों में 25 हफ्तों से ज्यादा टिकी रही थी. देशभर में 25 करोड़ टिकट बिके और सिर्फ भारत में 35 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

जानें किस एक्टर को कितनी फीस मिली थी

क्या आप जानते हैं 3 करोड़ रुपए के बजट वाली फिल्म के एक्टर्स को उस वक्त कितनी फीस मिली थी? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘वीरू’ के किरदार को निभाने के लिए धर्मेंद्र को सिर्फ 1 लाख 50 हजार रुपये मिले थे. ‘ठाकुर बलदेव सिंह’ का किरदार निभाने के लिए संजीव कुमार को 1 लाख 25 हजार रुपये मिले थे. 

आप शायद यकीन नहीं कर पाए, लेकिन ‘जय’ के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन को संजीव कुमार से भी कम फीस मिली थी. उन्हें इस किरदार के लिए सिर्फ 1 लाख रुपये मिले थे. हेमा मालिनी ने ‘बसंती’ का किरदार निभाकर फिल्म में जान डाल दी थी. उन्होंने इस फिल्म के लिए सिर्फ 75 हजार रुपये फीस के तौर पर मिले थे. ‘गब्बर सिंह’ यानी अमजद खान को हेमा मालिनी से भी कम फीस मिली थी. उन्हें इस रोल के लिए मात्र 50 हजार रुपये फीस हासिल हुई थी. अगर आप जया भादुड़ी की फीस के बारें में सुनेंगे तो चौंक जाएंगे ‘राधा’ का किरदार निभाने के लिए जया भादुड़ी को सिर्फ 35 हजार रुपये मिले थे.

वहीं, ‘जेलर’ असरानी को केवल 15 हजार रुपये मिले, ‘कालिया’ विजू खोत का फीस के तौर पर 10 हजार रुपये, ‘सांबा’ यानी मैक मोहन को 12 हजार रुपए और ‘रहीम चाचा’ को सिर्फ 8 हजार मेहताना मिला था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *