म्बापे ने हैट्रिक लगाकर रचा इतिहास, गोल्डन बूट पर किया कब्जा, जानिए किसे मिला कौन सा अवार्ड
कतर में 29 दिन तक चले फीफा वर्ल्डकप का समापन रविवार को अर्जेटीना की शानदार जीत के साथ हुआ. फाइनल मुकाबले में अंत तक चले रोमांच वाले मैच में अर्जेंटीना और फ्रांस दोनो ही टीमें 3-3 की बराबरी पर छूटा. इसके बाद मैच का फैसला पेनाल्टी शूट के तहत हुआ. जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया.
फ्रांस के स्टार फुटबालर म्बापे ने इस मैच में हैट्रिक बनाकर इतिहास रच दिया. इसके लियोन मेसी ने दो गोल करके 36 साल बाद अर्जेंटीना को वर्ल्डकप का तोहफा दिया.
लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल मिला. जबकि इसके अलावा 21 साल के एंजो फर्नांडेज को यंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया. जबकि फ्रांस के एम्बाप्पे को गोल्डन बूट्स और एमिलियानो मार्टिनेज को बेस्ट गोलकीपर चुना गया.
2022 FIFA World Cup Awards
Top 4 team Rankings: (Winner), France (2nd), Croatia (3rd) and Morocco (4th)
Golden Boot Award: Kylian Mbappe
Golden Ball Award: Lionel Messi
Golden Glove Award: Emiliano Martinez
FIFA Young Player Award: Enzo Fernandez
FIFA Fair Play Award: England
Silver Boot Award: Lionel Messi
Bronze Boot Award: Olivier Giroud
Silver Ball Award: Kylian Mbappe
Bronze Ball Award: Luka Modric