CRICKET

लंच से पहले इंग्लैंड ने पलटा पासा, शतक से चूका ये पाकिस्तानी बैटर, हाथ से फिसला मुल्तान टेस्ट

मुल्तान में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए इंग्लैंड ने 355 रनों का टारगेट दिया है. चौथे दिन लंच तक पाकिस्तान की टीम ने 7 विकेट खोकर 291 रन बना लिए हैं. उसके जीत के लिए 64 रन की दरकार है.

कल के खेल से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम को 210 के स्कोर पर पांचवा झटका फहीम अशरफ के रूप में लगा. वह 10 रन बनाकर आउट हुए. हांलकी इसके बाद सऊद शकील और मोहम्मद नवाज ने छठें विकेट के लिए 80 रन की पार्टशिप कर टीम को जीत के काफी करीब ला दिया.

लेकिन लंच से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने टीम को जबरदस्त वापसी कराते हुए मैच को और ज्यादा रोमांचक बना दिया. मार्क वुड ने नवाज को 45 रन और सऊद को 94 को स्कोर पर लगातार दो ओवर में आउट कर पाकिस्तान को बैकफुट पर ला दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *