CRICKET

खलील अहमद-रवि बिश्नोई की घातक गेंदबाजी बेकार, विजय ने 16 गेंद पर तबाही मचा आखिरी गेंद पर जबड़े से छीनी जीत

राजस्थान और उत्तराखंड मैच का परिणाम आखिरी गेंद पर निकला. Rajasthan vs Uttarakhand, Elite Group A के मैच में उत्तराखंड की टीम ने आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. Rajasthan vs Uttarakhand, Elite Group A मैच में पहले खेलते हुए राजस्थान ने 143/6 रन बनाये.

Imageराजस्थान की तरफ से सलमान खान ने सबसे अधिक 47 रन बनाये. जवाब में मैच (Rajasthan vs Uttarakhand, Elite Group A) में उत्तराखंड ने 20 ओवर में 147/6 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. Rajasthan vs Uttarakhand मैच में उत्तराखंड के विजय शर्मा ने आखिर में 16 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 26 रन की नाबाद पारी खेली. राजस्थान की तरफ से खलील और बिश्नोई ने कुल 4 विकेट हासिल किये.

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 मुंबई और विदर्भ के बीच के मुकाबले में मुंबई की टीम ने आखिर में जीत दर्ज की. Mumbai vs Vidarbha, Elite Group A मैच में मुंबई की टीम ने पहले बैटिंग की. सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ओपनिंग करने उतरे.

Imageशॉ ने 3 चौके और 1 छक्का लगाकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई. हालांकि शॉ अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे हैं उमेश यादव ने शॉ ने को बोल्ड कर दिया. अपने पहले ही ओवर में उमेश यादव ने पृथ्वी शॉ को क्लीन बोल्ड कर दिया..

Imageमुंबई ने दुबे (41 रन, 40 गेंद, 2 चौके और एक छक्का) व सरफराज खान 26 रन की मदद से 20 ओवर में 155 रन बनाये. जवाब में विदर्भ की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में 140 रन बना सकी. शम्स मुलानी ने तीन विकेट लेकर मैच पलट दिया. वहीं दुबे ने भी 2 विकेट हासिल किये.

Image

विदर्भ स्क्वॉड प्लेइंग- अक्षय वाडकर (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शुभम दुबे, अथर्व ताएडे, अमन मोखड़े, अपूर्व वानखड़े, अक्षय कर्णवार, दर्शन नलकांडे, उमेश यादव, आदित्य सरवटे, यश ठाकुर, सिद्धेश वाथ.

मुंबई प्लेयिंग 11- पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, सरफराज खान, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, सैराज पाटिल, अमन हकीम खान, मोहित अवस्थी.

Faisal Hayat

Faisal Hayat is our Content Writer, Her areas of interest are Sports and Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *