बाबर आज़म ने रचा इतिहास, तूफानी शतक जड़ मचाया तहलका, कोहली को पछाड़ा, टूटे ये 8 महारिकॉर्ड
आखिरकार पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के बल्ले की खामोशी टूट गई. वर्ल्डकप से पहले बाबर आज़म ने शानदार फॉर्म के संकेत देते हुए शतकीय पारी खेली. गुरूवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में बाबर आज़म के 110 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से रौंद दिया. बाबर ने विकेटकीपर बल्लेबाज रिज़वान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी की.
बाबर ने जड़ा दूसरा शतक
इंग्लैंड के 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. कप्तान बाबर ने चौकों छक्कों की झड़ी लगाते हुए 62 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होने 66 गेंद में 110 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 5 छक्के जड़े.
दूसरे छोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान 88 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होने अपनी पारी में 51 गेदों का सामना करते हुए 5 चौके और 4 छक्के लगाए. दोनो बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 19.3 ओवर में 203 रन की अटूट साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को जीत दिला दी.
बाबर आज़म ने बनाए ये खास रिकॉर्ड
1. बाबर आज़म ने टी20 क्रिकेट में अपने आठ हज़ार रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे ज्यादा टी20 रन शोएब मलिक ने बनाए हैं. शोएब के नाम 11902 रन हैं वो दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में क्रिस गेल के बाद दूसरे पायदान पर हैं।
2. बाबर आज़म सबसे आठ हज़ार रन बनाने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने यह मुकाम 218 पारीयों में हासिल किया. इसमें मामले में उन्होने कोहली (243 पारी) को पीछे छोड़ दिया. बाबर से आगे क्रिस गेल हैं जिन्होने 213 पारीयों में ये कारनामा किया है.
3. बाबर आज़म ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक बनाया. वह ऐसे इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होने टी20 इंटरनेशनल में दो शतक जड़े हैं.
4. बाबर -रिज़वान ने पहले विकेट के लिए नाबाद 203 रन की साझेदारी की यह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में पांचवी सबसे बड़ी पार्टनशिप है. पहले स्थान पर अफगानिस्तान के हज़रतुल्ला-उस्मान गनी (236 रन) हैं.
5. बाबर -रिज़वान ने पहले विकेट के लिए नाबाद 203 रन की साझेदारी की यह इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पार्टनशिप है. इससे पहले यह रिकॉर्ड 152* रन का था जो कि इन दोनो बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 2021 में बनाया था.
6- बाबर-रिजवान ने पहले विकेट के लिए 203 रन पार्टशिप कर पाकिस्तान को जीत दिलाई. यह चेस करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी और सबसे बड़े लक्ष्य को 10 विकेट से जीतने का विश्व रिकॉर्ड है.
7- बाबर आज़म पाकिस्तान की तरफ से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होने 84 पारीयों में 10 शतक बनाए हैं. इस मामले में उन्होने इंजमाम उल हक (131 पारी, 9 शतक) को पीछे छोड़ दिया.
8️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ T20 runs ✅
Babar Azam reaches the milestone in 218 innings – second-fastest after Chris Gayle 👏#PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/7kc5DsjTzR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 22, 2022
8. बाबर आजम के नाम 82 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की 77 पारियों में 43.86 के औसत और 129.93 स्ट्राइकरेट के साथ कुल 2895 रन हो गए हैं. तीन हजारी बनने के लिए उन्हें केवल 105 रन की दरकार है. अबतक वो इंटरनेशनल टी20 में 2 शतक और 26 अर्धशतक जड़ चुके हैं.