IPL ने ठुकराया तो बांग्लादेश जाकर नाम कमाया! परवेज रसूल ने 5 विकेट लेकर मचाया तहलका
भारतीय क्रिकेटर और कश्मीर के पूर्व रणजी ट्रॉफी कप्तान परवेज रसूल ने बांग्लादेश में खेली जा रही ढाका प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन किया. अभानी लिमिटेड के खिलाफ रसूल ने 5 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. जिसके लिए उन्हे मैन आफ द मैच दिया गया.
परवेज रसूल के किफायती और कातिलाना गेंदबाजी के चलते अभानी लिमिटेड की टीम 45.4 ओवर में 177 रन पर सिमट गई. इस दौरान शमीन हुसैन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. रसूल ने 9.4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए. उन्होने मुनीम शहरयार (25), मोहम्मद नईम (7), हनुमा विहार (1), अफीफ हुसैन (2) और अराफात सनी (15) को आउट किया.
लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी टीम शेख जमाल धनमोंडी क्लब ने 48.4 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हुए जीत हासिल की. इस दौरान रबीउल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली. वहीं परवेज रसूल ने बैट से 10 रन का योगदान दिया. उन्हे मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया.
ये भारतीय दिखा रहे हैं जलवा
बांग्लादेश में आयोजित ढाका प्रीमियर लीग एकदिवसीय टूर्नामेंट परवेज रसूल सहित कई भारतीय जलवा दिखा रहे हैं. इसमें हनुमा विहारी, अभिमन्यु ईश्वरन, बाबा अपराजित, गुरिंदर सिंह और चिराग जानी भी शामिल हैं.