VIDEO:पाक बल्लेबाज ने टी 20 में ठोका शतक, 19 छक्के-चौके जड़ तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड, हसन ने 32 गेंद खेल मचाया ग़दर
आजाद कश्मीर में फिलहाल कश्मीर प्रीमियर लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं. Kashmir Premier League का दसवां मुकाबला Muzaffarabad में खेला गया. दसवें मुकाबले में Overseas Warriors की टक्कर Mirpur Royals से हुई.
कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के दसवें मैच का हाल
Overseas Warriors ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाये. Overseas Warriorsकी टीम की तरफ से असद शफीक ने 60 गेंद पर 16 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 112 रन ठोके. जवाब में Mirpur Royals की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी. Mirpur Royals की तरफ से हसन नवाज ने 32 गेंद पर 4 चौके और इतने छक्के जड़ते हुए 56 रन बनाये. शोएब मलिक महज सात रन का योगदान दे सके. असद ने इस साल सबसे बड़ा टी 20 स्कोर बनाने का मामले में रोहित-पन्त को पीछे छोड़ा.
कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के सातवाँ, आठवें नौवे मैच का हाल
आपको बता दें सभी मैच बिना कोई गेंद खेले रद्द कर दिए.
कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के छठे मैच का हाल
Kashmir Premier League at Muzaffarabad, 2022 का 6वां मैच Muzzaffarabad Tigers व Rawalakot Hawks के मध्य खेला गया. मैच में Muzzaffarabad Tigers ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 154/8 रन बनाये.
Muzzaffarabad Tigers की तरफ से ह्सीबुल्लाह ने 25 गेंद पर 37 रन, इफ्तिखार अहमद ने 33 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के जड़ते हुए 43 रन जबकि अनवर ने 41 व सलमान ने 17 रन बनाये. Rawalakot Hawks की तरफ से जमान खान-अहमद बट ने दो-दो विकेट हासिल किये. वहीं मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाया.
जवाब में Rawalakot Hawks ने 17.2 ओवर में 155 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. Rawalakot Hawks की तरफ से अहमद शहजाद ने 5 छक्के जड़ते हुए 55 गेंद पर 74 रन और बिस्मिल्लाह ने 68 रन बनाये. अहमद शाहजाद और बिस्मिल्लाह की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोडकर टीम को जीत दिला दी.
कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के पांचवें मैच का हाल
Kashmir Premier League at Muzaffarabad, 2022 का 5वां मैच Bagh Stallions व Mirpur Royals के मध्य खेला गया.
मैच में Bagh Stallions ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189/5 रन बनाये. Bagh Stallions की तरफ से हसन ने 22 गेंद पर 36 रन, सोहैब मक़सूद ने 53 गेंद पर 5 छक्के जड़ते हुए नाबाद 72 रन जबकि उमर ने 25 व सरवर ने 27 रन बनाये. Mirpur Royals की तरफ से यासिद शाह ने दो विकेट हासिल किये.
जवाब में Mirpur Royals ने 20 ओवर में 190 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. Mirpur Royals की तरफ से नवाज ने 47 रन, अली इमरान ने 47 रन और हारिस सोहेल ने 26 रन बनाये. Mirpur Royals की तरफ से शोएब मलिक ने 25 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 42 रन कूट दिए.
कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के चौथे मैच का हाल
Kashmir Premier League at Muzaffarabad, 2022O का चौथा मैच Overseas Warriors व Jammu Janbaz का मध्य खेला गया. मैच में Jammu Janbaz ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.
मुकाबले में पहले खेलते हुए Overseas Warriors की टीम ने 101/3 (8/8 ov) रन बनाये. Overseas Warriors की तरफ से शहजाद ने 17 रन, कामरान ने 15 रन, आजम खान ने 29 रन और इमरान ने 29 रन बनाये. जवाब में Jammu Janbaz की टीम ने 7.5 ओवर में 102 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
Jammu Janbaz की तरफ से शर्जील खान ने 29 रन बनाये. इसके अलावा शाह्जैब ने 18 गेंद पर 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 40 रन ठोके. वहीं एजाज 7 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. शाहजेब को पाक का हिटमैन बताया जा रहा है.
कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के तीसरे मैच में Bagh Stallions की टक्कर Muzzaffarabad Tigers से हुई. मैच में Bagh Stallions ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 52/4 रन बनाये.
कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के तीसरे मैच का हाल
Bagh Stallions की तरफ से मोहम्मद सर्वर ने 15 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 25 रन बनाये. Bagh Stallions के शारून सिराज महज एक रन बना सके. जवाब में Muzzaffarabad Tigers ने 4.4 ओवर में 53/3 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
Muzzaffarabad Tigers की तरफ से इफ्तिखार अहमद ने 8 गेंद पर दो चौके और दो छक्के जड़ते हुए 24 रन की नाबाद पारी खेली. जीशान ने 11 रन और हसीबुल्लाह ने 14 रन का योगदान दिया. Muzzaffarabad Tigers ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर दो पॉइंट हासिल किये.
कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के दूसरा मैच का हाल
कश्मीर लीग का दूसरा मैच Kotli Lions और Mirpur Royals के मध्य खेला गया. मुकाबले में Kotli Lions ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 151/6 रन बनाये. Kotli Lions की तरफ से हनीफ आजाद ने 26 रन, सरफराज ने 24 रन, दानिश अजीज ने 52 रन और हस्सन ने 27 रन का योगदान दिया.
Mirpur Royals की तरफ से जुबैर ने 2 विकेट, इमाद- शादाब और यासिर शाह ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में लक्ष्य कप पीछा करते हुए Mirpur Royals ने 19;4 ओवर में टारगेट अर्जित कर लिया. Mirpur Royals की तरफ से अली इमरान ने 7 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 57 गेंद पर 84 रन बनाये. शोएब मलिक ने ताबड़तोड़ 48 रन की पारी खेली.
कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) के पहला मैच का हाल
Kashmir Premier League का पहला मैच Muzaffarabad में खेला गया. मुकाबले में Jammu Janbaz ने पहले बल्लेबाजी की. Jammu Janbaz ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाये. जवाब में Rawalakot Hawks की टीम 50 रन बना सकी थी कि बारिश आ गयी.
Rawalakot Hawks की टीम को DLS मेथड के द्वारा 11 रन से विजयी घोषित किया गया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी Jammu Janbaz की टीम की शुरुआत खराब रही. टीम ने शाहजैब का विकेट जल्दी गँवा दिया. इसके बाद शरजील खान ने फरहान के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई.
शरजील खान ने 51 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के जड़ते हुए 89 रन बनाये. वहीं फरहान ने 44 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 56 रन बनाये. उमर अकमल ने 10 रन का योगदान दिया. आखिर में शाहिद अफरीदी ने 2 चौके जड़ते हुए 15 रन बनाये. Mohammad Amir (मोहम्मद आमिर) ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर एक विकेट लिया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Rawalakot Hawks की टीम ने 5.1 ओवर में 51 रन बनाये थे. ऐसे में बारिश आ गयी और मैच आगे नहीं हो सका. DLS मेथड के द्वार Rawalakot Hawks को 11 रन से जीता हुआ घोषित किया गया. अहमद शहजाद ने 13 रन, बिस्मिल्लाह ने 16 रन जबकि बाबर ने 13 रन बनाये.