Uncategorized

बाबर आज़म का बल्ले से एक और धमाका, कोहली-लारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, बने दुनिया में नम्बर एक

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इन दिनों बल्ले से जमकर आग बरसा रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होने 65 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. इससे पहले उन्होने पहले वनडे मैच में 74 रन बनाए थे. इसके साथ ही बाबर ने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Image

सबसे ज्यादा औसत का रिकॉर्ड बाबर के नाम
बाबर आजम ने नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 57 रन बनाए. जिसमें उन्होने 7 चौके लगाए थे. इसके साथ ही उन्होने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर सबसे तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज औसत से 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनका औसत 65.88 है. इस मामले में उन्होने विराट कोहली (60.52), केन विलिमसन (50.50) और ब्रायन लारा (45.84) को पछाड़ा.

Image

एक और अर्धशतक
बाबर आज़म का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. उन्होने पिछले 9 वनडे मैच में 8वी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया. वहीं पिछले 16 मैचों में 14 बार 50 या उससे अधिक की पारी खेल चुके हैं. पिछली 8 पारीयों में बाबर का स्कोर 57, 74, 1, 77, 103, 105*, 57, 158* इस तरह रहा है.

Image

मैच का हाल
रॉटरडैम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में नीदरलैंड की टीम 44.1 ओवर में 186 रन बनाकर सिमट गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 89 रन डेलैडे और 66 रन टॉम कूपर ने बनाए. दोनो खिलाड़ियो ने 3 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद चौथे विकेट के लिए 114 रन जोड़े.

I was just focusing on doing the basics right," says Mohammad Nawaz

पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज ने 3-3 विकेट लिए. वहीं नसीम शाह को 2 सफलाए मिली. एक-एक विकेट शादाब खान और मोहम्मद वसीम जूनियर को मिला.

Image

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 33.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा 69* रन बनाए. इसके अलावा कप्तान बाबर आज़म ने 57 और आगा सलमान ने नाबाद 50 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *