बाबर आज़म का बल्ले से एक और धमाका, कोहली-लारा का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, बने दुनिया में नम्बर एक
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इन दिनों बल्ले से जमकर आग बरसा रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होने 65 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली. इससे पहले उन्होने पहले वनडे मैच में 74 रन बनाए थे. इसके साथ ही बाबर ने एक और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
सबसे ज्यादा औसत का रिकॉर्ड बाबर के नाम
बाबर आजम ने नम्बर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 57 रन बनाए. जिसमें उन्होने 7 चौके लगाए थे. इसके साथ ही उन्होने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बाबर सबसे तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज औसत से 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनका औसत 65.88 है. इस मामले में उन्होने विराट कोहली (60.52), केन विलिमसन (50.50) और ब्रायन लारा (45.84) को पछाड़ा.
एक और अर्धशतक
बाबर आज़म का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है. उन्होने पिछले 9 वनडे मैच में 8वी बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया. वहीं पिछले 16 मैचों में 14 बार 50 या उससे अधिक की पारी खेल चुके हैं. पिछली 8 पारीयों में बाबर का स्कोर 57, 74, 1, 77, 103, 105*, 57, 158* इस तरह रहा है.
मैच का हाल
रॉटरडैम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में नीदरलैंड की टीम 44.1 ओवर में 186 रन बनाकर सिमट गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा 89 रन डेलैडे और 66 रन टॉम कूपर ने बनाए. दोनो खिलाड़ियो ने 3 रन पर 3 विकेट गिर जाने के बाद चौथे विकेट के लिए 114 रन जोड़े.
पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज ने 3-3 विकेट लिए. वहीं नसीम शाह को 2 सफलाए मिली. एक-एक विकेट शादाब खान और मोहम्मद वसीम जूनियर को मिला.
लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 33.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रन बनाकर मैच जीत लिया. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा 69* रन बनाए. इसके अलावा कप्तान बाबर आज़म ने 57 और आगा सलमान ने नाबाद 50 रन बनाए.