पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार, टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मैक्ग्रा ने बल्ले-गेंद से मचाई तबाही
ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पाकिस्तान विमेंस टीम को शिकस्त दी. कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) में एक मैच के दौरान टी20 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 44 रन से हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स में (Commonwealth Games 2022) यह कंगारू टीम की लगातार तीसरी जीत है.
वहीं पाकिस्तान की टीम को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. वहीं टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड के अंतिम मुकाबले में बारबाडोस को हराने के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई. Commonwealth Games 2022 के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 20 ओवर में 160 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया.
हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एलिसा हीली 4 और कप्तान मेग लेनिंग सिर्फ 4 रन ही बनाकर आउट हो गयी. 19 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद बेथ मूनी और ताहिला मैक्ग्रा ने नाबाद शतकीय साझेदारी की.
आक्रामक बल्लेबाज मूनी ने 49 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए. मूनी का इया दौरान स्ट्राइक रेट 143 का रहा. अपनी पारी में बेथ मूनी ने 8 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं ताहिला मैक्ग्रा ने 153 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 78 रन बनाए. मैकग्रा ने अपनी पारी में 51 गेंद का सामना किया.
मैक्गा ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. यानी मैकग्रा ने अपनी पारी के दौरान बाउंड्री से 46 रन बना दिए. पाक विमेसं टीम की तरफ से फातिमा सना और सादिया इकबाल को एक-एक विकेट मिला. जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 116 रन ही बना सकी.
फातिमा सना ने नाबाद 35 रन बनाए. कप्तान बिस्माह मारूफ और ओमायमा सोहेल ने 23-23 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज ताहिला मैक्ग्रा ने बॉल से भी कमाल किया. मैकग्रा ने 3 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट लिया. ग्रुप-बी की बात करें, तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने अपने-अपने शुरुआती दोनों मैच जीते हैं.
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें नॉकआउट राउंड से बाहर हो चुकी हैं. वहीं टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड के अंतिम मुकाबले में बारबाडोस को हराने के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की.